कचरे वाले ने लगाए जबरदस्त ठुमके, वायरल हुआ Video

Published : Aug 01, 2019, 04:24 PM IST
कचरे वाले ने लगाए जबरदस्त ठुमके, वायरल हुआ Video

सार

सोशल मीडिया पर UAE के एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शख्स कचरे के डिब्बे के साथ दिखाई दे रहा है। साथ ही बड़ी जिंदादिली से डांस करता नजर आ रहा है। 

यूएई: अबू धाबी में अभी जबरदस्त गर्मी पड़ रही है। लोग एसी से बाहर जाने से भी कतरा रहे हैं। लेकिन इसी बीच एक कचरे वाले का डांस वीडियो सामने आया है, जो बड़ी जिंदादिली से डांस कर रहा है। 

 

इस वीडियो को 28 जुलाई को अबू धाबी के एक शख्स अफरा अलमरार ने पोस्ट किया था। मात्र दो दिन में ही इस वीडियो को साढ़े तीन लाख से ज्यादा बार देखा गया। साथ ही हजारों बार लोगों ने इसे री-ट्वीट किया। 


अफरा ने इस वीडियो के साथ उसकी ख़ुशी और पॉजिटिव वाइब्स का भी जिक्र किया। ये शख्स वहां के वेस्ट मैनेजमेन्ट सेंटर तद्वीर में काम करता है। वीडियो में वो इयरफोन्स लगा कर झूमता नजर आ रहा है। इतनी गर्मी के बीच जिंदादिली से नाचते इस वर्कर की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं। 
 

PREV

Recommended Stories

वायरल होने के लिए मां ने बेटे संग किया हैरान करने वाला स्टंट, वीडियो देख गुस्से में यूजर्स
5-स्टार होटल में रहती है ये बिल्ली, नाम है 'लिलिबेट'-निराले हैं ठाठ