कोरोना से हुई पति की मौत तो बर्दाश्त नहीं कर पाई पत्नी, 6 मिनट बाद खुद भी तोड़ दिया दम

अमेरिका के फ्लोरिडा से एक बुजुर्ग दंपति के कोरोना से मौत की बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। ये 51 सालों से साथ थे। पहले पति की मौत हुई, उसके तुरंत बाद पत्नी ने भी दम तोड़ दिया।

Asianet News Hindi | Published : Apr 6, 2020 9:34 AM IST / Updated: Apr 06 2020, 06:36 PM IST

हटके डेस्क। अमेरिका के फ्लोरिडा से एक बुजुर्ग दंपति के कोरोना से मौत की बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। पहले पति की मौत हुई, उसके तुरंत बाद पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। स्टुअर्ट और एड्रियन बेकर की शादी को 51 साल हो गए थे और उन्हें किसी तरह की कोई गंभीर बीमारी नहीं थी। मार्च के शुरुआती हफ्ते में दोनों में कोरोना वायरस के लक्षण उभरने लगे। उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया। इलाज के बाद शुरुआत में एड्रियन को आइसोलेशन में भी रखा गया, लेकिन 29 मार्च को दोनों की मौत हो गई। पहले पति स्टुअर्ट की मौत हुई। उसके ठीक 6 मिनट के बाद पत्नी एड्रियन ने भी दम तोड़ दिया। स्टुअर्ट की उम्र 72 साल थी, वहीं एड्रियन 70 साल की थीं।

अमेरिका में तेजी से फैल रहा है कोरोना
यूरोप के बाद अब कोरोना वायरस बहुत तेजी से अमेरिका में फैल रहा है। वहां इसके संक्रमण के अब तक कुल 336,830 मामले सामने आ चुके हैं और 9,618 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका के न्यूयॉर्क में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा बताया जा रहा है, लेकिन दूसरे राज्य भी तेजी से इस वायरस की चपेट में आते जा रहे हैं। 

शुरू में दंपति में कोरोना के लक्षण नहीं मिले
इस दंपति के बेटे बड्डी बेकर ने ट्विटर पर इनकी बीमारी के बारे में एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने बतलाया कि 19 मार्च तक उनके पिता स्टुअर्ट को बुखार और अस्थमा था। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। मां एड्रियन को बुखार नहीं था, इसलिए उन्हें क्वारंटाइन के लिए घर भेज दिया गया। लेकिन डॉक्टरों ने जब स्टुअर्ट का इलाज शुरू किया तो पाया कि उनमें ऑक्सीजन का स्तर गिरता चला जा रहा है। 24 मार्च को उनकी और एड्रियन की कोविड ​​-19 की जांच की गई, जिसमें दोनों को पॉजिटिव पाया गया। डॉक्टरों ने बड्डी बेकर को बता दिया कि उनमें ऑक्सीजन का स्तर काफी गिर गया है और अब रिकवरी संभव नहीं है। 

बेकर ने की लोगों से सुरक्षित रहने की अपील
मां-पिता की मौत के बाद बेकर ने मीडिया के जरिए लोगों से अपील की है कि वे कोरोना के खतरे को लेकर सजग रहें और इससे सुरक्षा के हर संभव उपाय करें। वे सेल्फ आइसोलेशन में रहें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें। बेकर एनएफएल एजेंट और एक्सक्लूसिव स्पोर्ट्स ग्रुप के सीईओ हैं। उन्होंने कहा कि किसी को स्थिति की गंभीरता का एहसास तब तक नहीं होता, जब तक ऐसा उसके साथ नहीं होता। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता की मृत्यु बेकार नहीं गई। इससे सावधान होने की जरूरत है। हर किसी को इस वायरस से सुरक्षा के लिए सजग रहना होगा और इसे फैलने से रोकने के लिए काम करना होगा।

 

Share this article
click me!