आखिर कूच बिहार में ऐसा क्या हुआ...जो CISF के जवान गोली चलाने को हुए मजबूर...जानिए पूरा घटनाक्रम

कूचबिहार के एसपी ने बताया कि मतदान के दौरान एक वोटर की तबीयत खराब हुई। इसके बाद इलाके में अफवाह फैलाई गई कि उसे CISF ने पीटा है। इसके बाद वहां गांव के 300-350 लोग इकट्ठा हो गए। उन्होंने  CISF जवान पर हमला किया। उनके पास हाथ से बने हथियार थे। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 10, 2021 9:44 AM IST

कोलकाता. प बंगाल में शनिवार को चौथे चरण के मतदान के दौरान कूच बिहार में हिंसा हुई। इस हिंसा में चार लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं, 3 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। घटना के बाद बूथ पर वोटिंग बंद कर दी गई है। सत्ताधारी टीएमसी ने इस हिंसा के लिए केंद्रीय बलों को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं, भाजपा का कहना है कि हिंसा के लिए टीएमसी के गुंडे जिम्मेदार हैं। इसी बीच कूचबिहार पुलिस का बयान भी सामने आया है, जो कुछ और कहानी बयां कर रहा है।

कूचबिहार के एसपी ने बताया कि मतदान के दौरान एक वोटर की तबीयत खराब हुई। इसके बाद इलाके में अफवाह फैलाई गई कि उसे CISF ने पीटा है। इसके बाद वहां गांव के 300-350 लोग इकट्ठा हो गए। उन्होंने  CISF जवान पर हमला किया। उनके पास हाथ से बने हथियार थे। भीड़ ने सीआईएसएफ जवान के साथ मारपीट की। इसके बाद राइफल ​छीनने और बूथ में घुसने की भी कोशिश की। इसके बाद CISF को फायरिंग करनी पड़ी। 
 


ममता ने CRPF पर लगाया आरोप, सुरक्षाबल ने दिया जवाब
वहीं, इस हिंसा के लिए ममता बनर्जी ने सीआरपीएफ को जिम्मेदार ठहराया। इस पर सीआरपीएफ ने बयान जारी कर कहा कि कूचबिहार के सीतलकुची में बूथ पर चार लोगों की हत्या की घटना सामने आई है। इस बूथ पर ना तो सीआरपीएफ तैनात थी और ना ही उसका इस घटना से कोई लेना देना है। 

हिंसा के बाद भाजपा और टीएमसी आए आमने सामने
कूच बिहार हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी को घेरा। पीएम ने कहा, कूचबिहार में जो हुआ, वो बहुत दुखद है। भाजपा के समर्थन में जनता को देख दीदी और उनके टीएमसी के गुंडे बौखला गए हैं। उन्होंने कहा, अपनी कुर्सी जाते देख, दीदी इस स्तर पर उतर आई हैं। लेकिन ये हिंसा दीदी की रक्षा नहीं कर सकती।  

हिंसा गृह मंत्री के निर्देश पर साजिश- ममता
उधर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंसा के लिए सीआरपीएफ को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा, सीआरपीएफ ने आज सीतलकुची में 4 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है। सुबह एक और मौत हुई थी। CRPF मेरी दुश्मन नहीं है, लेकिन गृह मंत्री के निर्देश पर एक साजिश चल रही है और आज की घटना एक सबूत है। 

ममता ने कहा, CRPF ने लाइन में खड़े वोटर की हत्या कर दी। उनमें ऐसा करने की ताकत कहां से आई। भाजपा को पता है कि वह हार रही है, इसलिए वोटरों और कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है। 
 

Share this article
click me!