कूच बिहार हिंसा : PM मोदी ने कहा- कुर्सी जाते देख, हिंसा पर उतरीं दीदी, ममता बोलीं- अमित शाह जिम्मेदार

Published : Apr 10, 2021, 01:43 PM ISTUpdated : Apr 10, 2021, 05:14 PM IST
कूच बिहार हिंसा : PM मोदी ने कहा- कुर्सी जाते देख, हिंसा पर उतरीं दीदी, ममता बोलीं- अमित शाह जिम्मेदार

सार

प बंगाल में शनिवार को चौथे चरण में 5 जिलों की 44 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस दौरान कूच बिहार समेत कई जगहों पर हिंसा की खबरें आईं। कूचबिहार में टीएमसी और भाजपा के समर्थक आपस में भिड़ गए। हिंसा में 4 लोगों की मौत हुई है, वहीं 3 घायल बताए जा रहे हैं।

कोलकाता. प बंगाल में शनिवार को चौथे चरण में 5 जिलों की 44 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस दौरान कूच बिहार समेत कई जगहों पर हिंसा की खबरें आईं। कूचबिहार में टीएमसी और भाजपा के समर्थक आपस में भिड़ गए। हिंसा में 4 लोगों की मौत हुई है, वहीं 3 घायल बताए जा रहे हैं। टीएमसी का आरोप है कि CISF की फायरिंग में इन लोगों को गोली लगी। वहीं, बताया जा रहा है कि उपद्रवी सुरक्षाबलों के हथियार छीनने की कोशिश कर रहे थे। वहीं, इस मामले में अब राजनीति भी शुरू हो गई है। 

हिंसा को लेकर पीएम मोदी ने ममता पर साधा निशाना
कूच बिहार हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी को घेरा। पीएम ने कहा, कूचबिहार में जो हुआ, वो बहुत दुखद है। भाजपा के समर्थन में जनता को देख दीदी और उनके टीएमसी के गुंडे बौखला गए हैं। उन्होंने कहा, अपनी कुर्सी जाते देख, दीदी इस स्तर पर उतर आई हैं। लेकिन ये हिंसा दीदी की रक्षा नहीं कर सकती। 

दोषियों को मिले सख्त सजा- पीएम
पीएम मोदी ने कहा, मेरी चुनाव आयोग से अपील है कि कूचबिहार के दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो उन्होंने कहा, दीदी, ये हिंसा, लोगों को सुरक्षा बलों पर आक्रमण करने के उकसाने के तरीके, चुनाव प्रक्रिया में रोड़े अटकाने के तरीके आपको नहीं बचा पाएंगे। मोदी ने कहा, जो राजनीतिक वातावरण बंगाल में बना है, उसमें बदलाव का वक्च आ गया है। 
 
हिंसा गृह मंत्री के निर्देश पर साजिश- ममता
उधर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंसा के लिए सीआरपीएफ को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा, सीआरपीएफ ने आज सीतलकुची में 4 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है। सुबह एक और मौत हुई थी। CRPF मेरी दुश्मन नहीं है, लेकिन गृह मंत्री के निर्देश पर एक साजिश चल रही है और आज की घटना एक सबूत है। 

ममता ने कहा, CRPF ने लाइन में खड़े वोटर की हत्या कर दी। उनमें ऐसा करने की ताकत कहां से आई। भाजपा को पता है कि वह हार रही है, इसलिए वोटरों और कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है। उन्होंने कहा कि वे रविवार को सीतलकुची का दौरा करेंगी। ममता ने कहा, गृह मंत्री अमित शाह आज की घटना के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हैं और वे खुद साजिशकर्ता हैं। मैं केंद्रीय बलों को दोष नहीं देती क्योंकि वे गृह मंत्री के आदेश के तहत काम करते हैं। 

चुनाव आयोग ने मांगा जवाब
विशेष पर्यवेक्षकों की एक अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर चुनाव आयोग ने कूच बिहार के सीतलकुची में जिस बूथ पर हिंसा हुई है, वहां मतदान रोक दिया गया है। आज शाम 5 बजे तक उनसे और मुख्य निर्वाचन अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। 

PREV

Recommended Stories

असम में CAA का साइलेंट असर! बांग्लादेशी मूल के 2 लोगों को नागरिकता, चौंकाने वाला खुलासा
रेड, रिश्वत और रुतबा: IPS से मेयर तक! आखिर कौन हैं रेड श्रीलेखा?