
कोलकाता. प बंगाल में विधानसभा चुनाव में राजनीतिक हिंसा को मद्देनजर रखते हुए बुधवार को केंद्र सरकार ने भाजपा नेता मुकुल रॉय की सुरक्षा बढ़ा दी है। मुकुल रॉय पर पहले Y+ सुरक्षा थी। अब इसे बढ़ाकर Z श्रेणी कर दिया गया है। मुकुल रॉय इस विधानसभा चुनाव में कृष्णानगर उत्तर से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके खिलाफ टीएमसी ने कौशानी मुखर्जी को उतारा है।
गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, मुकुल रॉय पर पूरे बंगाल चुनाव तक Z श्रेणी की सुरक्षा रहेगी। अभी मुकुल रॉय की सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवान तैनात थे। लेकिन अब सुरक्षा बढ़ने के बाद 22 जवान उनकी सुरक्षा में तैनात होंगे।
कैसी होती है Z श्रेणी की सुरक्षा?
Z श्रेणी की सुरक्षा में 22 जवान तैनात होते हैं। इसके अलावा 4-5 एनएसजी कमांडो भी तैनात रहेंगे, जिन्हें देश में हाई प्रोफाइल लोगों को सुरक्षा देने में माहिर माना जाता है। अतिरिक्त सुरक्षा सीआरपीएफ की ओर से मुहैया कराई जाती है। इसके अलावा सुरक्षा में एक एस्कॉर्ट कार भी शामिल होती है।
इन नेताओं को केंद्र ने दी सुरक्षा
केंद्र सरकार ने हाल ही में अभिनेत्री पायल सरकार समेत चार नेताओं को CISF सुरक्षा दी है। पायल सरकार भाजपा के टिकट पर बेहाला पुरबा से चुनाव लड़ रही हैं। सरकार को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। इसके अलावा जीतेंद्र तिवारी, हिरण्मय चटोपाध्याय, यश दास गुप्ता और श्रवंती चटर्जी को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई।
मिथुन समेत 79 नेताओं को मिल चुकी सुरक्षा
हाल ही में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भाजपा में शामिल हुए थे, उन्हें भी गृह मंत्रालय की ओर से Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। मिथुन भाजपा के लिए चुनाव में प्रचार करेंगे। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अब तक 79 नेताओं को सीआईएसएफ की VIP सुरक्षा दी जा चुकी है। सीआईएसएफ के पास लोगों की सुरक्षा के लिए एक विशेष विंग है। इसे स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप कहा जाता है।
इतना ही नहीं टीएमसी से भाजपा में शामिल हुए विधायक बंसरी मैती, सजल पंजा, विश्वजीत कुंडू , दीपाली बिश्व, शीलभद्र, बैशाली डालमिया की सुरक्षा बढ़ाई गई थी। वहीं, भाजपा में शामिल हुए अशोक डिंड, तापसी मोंडल, सुदीप मुखर्जी की सुरक्षा भी बढ़ाई गई थी।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.