West Bengal Election:तृणमूल से अलग होगा BJP का मेनिफेस्टो, शरणार्थियों को मिल सकती है नागरिकता

Published : Mar 19, 2021, 03:57 PM ISTUpdated : Mar 19, 2021, 04:06 PM IST
West Bengal Election:तृणमूल से अलग होगा BJP का मेनिफेस्टो, शरणार्थियों को मिल सकती है नागरिकता

सार

पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा 21 मार्च को अपना घोषणापत्र जारी करेगी। तृणमूल कांग्रेस अपना मेनिफेस्टो जारी कर चुकी है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि भाजपा इससे चार कदम आगे की प्लानिंग करेगी। संभावना जताई जा रही है कि भाजपा किसानों-मछुआरों, महिलाओं, गरीबों और सरकारी कर्मचारी सभी के लिए पिटारे में से कुछ न कुछ निकालेगी।

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. पांच राज्यों के साथ होने जा रहे बंगाल के चुनाव में भाजपा और तृणमूल दोनों के लिए करो या मरो वाली स्थिति हैं। पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा 21 मार्च को अपना घोषणापत्र जारी करेगी। तृणमूल कांग्रेस अपना मेनिफेस्टो जारी कर चुकी है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि भाजपा इससे चार कदम आगे की प्लानिंग करेगी। संभावना जताई जा रही है कि भाजपा किसानों-मछुआरों, महिलाओं, गरीबों और सरकारी कर्मचारी सभी के लिए पिटारे में से कुछ न कुछ निकालेगी। मेनिफेस्टो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोलकाता में जारी करेंगे। 

यह घोषणाएं हो सकती हैं

  • सभी शरणार्थियों (Refugees) को नागरिकता
  • किसानों को पीएम किसान योजना के तहत और ज्यादा लाभ
  • करीब 4 लाख मछुआरों को 6000 रुपए सालाना मदद
  • आयुष्मान योजना लागू कराना
  • महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33% आरक्षण
  • सभी सरकारी कर्मचारियों को 7वां वेतन आयोग 
  • हिंदू ओबीसी को आरक्षण और मंडल मंडल आयोग की सिफारिश लागू करना
  • वन अधिकार अधिनियम लागू कराना
  • जनजातीय आबादी के ब्लॉक में एक एकलव्य आदिवासी स्कूल
  • झाड़ग्राम में पंडित रघुनाथ मुर्मू आदिवासी विश्वविद्यालय
  • स्टैंड अप इंडिया योजना (Stand-Up India) के तहत 100 करोड़ रुपए
  • एसटी छात्रों को 50% वित्तीय सहायता, यह उन्हें मिलेगी, जो 12वीं में 70% से ज्यादा नंबर लाते हैं
  • एसटी छात्रावासों के निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपए
  • अर्धसैनिक बल के तहत नई बटालियन 'नारायणी सेना' 
  • राजबंशी सांस्कृतिक केंद्र के लिए 500 करोड़
  • मतुआ समुदाय के बच्चों के लिए ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए छात्रवृत्ति
  • श्री श्री गुरुचंद मंदिर पर्यटन सर्किट से जुड़ेगा
  • सभी SC/ST गरीबों को पानी और बिजली कनेक्शन के साथ पक्के मकान 
  • इंजीनियरिंग और मेडिकल शिक्षा बंगला में उपलब्ध होगी
  • द्वारकेश्वर और गंधेश्वर सिंचाई योजना के लिए 3,000 करोड़ रुपये

जानें कब चुनाव
बता दें कि बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में  294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।

यह भी पढ़ें

TMC का घोषणा पत्रः स्टूडेंट को 10 लाख लिमिट का क्रेडिट कार्ड, 5 लाख नौकरी-हर घर राशन का वादा

PREV

Recommended Stories

असम में CAA का साइलेंट असर! बांग्लादेशी मूल के 2 लोगों को नागरिकता, चौंकाने वाला खुलासा
रेड, रिश्वत और रुतबा: IPS से मेयर तक! आखिर कौन हैं रेड श्रीलेखा?