सार
पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को तृणमूल कांग्रेस(TMC) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। इसमें 1 साल में 5 लाख लोगों को रोजगार, घर तक फ्री राशन, सामान्य परिवार को हर महीने 500 और SC-ST को 1000 रुपए की आर्थिक मदद, 10 लाख रुपए का स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, 2500 कैंटीन में 5 रुपए में खाना, 68 लाख छोटे और मध्यम किसानों को 10 रुपए प्रति एकड़ आर्थिक मदद, 2000 बड़े उद्योग, अगले 5 साल में 5 लाख करोड़ रुपए का निवेश, शिक्षा और हेल्थ का बजट बढ़ाने और 30 लाख सस्ते घर बनाने का वादा किया गया है।
कोलकाता, पश्चिम बंगाल. पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। इस बीच बुधवार को तृणमूल कांग्रेस(TMC) अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। ममता बनर्जी ने बुधवार को झारग्राम में दो रैलियां कीं। वहां से लौटकर घोषणा पत्र जारी किया। TMC पहले 9 मार्च को घोषणा पत्र जारी करने वाली थी, लेकिन कोलकाता में आग की घटना और नौ लोगों की मौत के बाद कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। फिर 11 मार्च को अपना घोषणा पत्र जारी करने वाली थी। लेकिन 10 मार्च को नंदीग्राम में नामांकन भरने के दौरान ममता बनर्जी के पैर में चोट लग गई थी। लिहाजा उसे टालना पड़ा। इसके बाद 14 मार्च को इसे जारी करने की घोषणा की गई। लेकिन तब भी ऐसा नहीं हो सका।
घोषणा पत्र में क्या खास
- घोषणा पत्र में 5 लाख लोगों को नौकरियां देने का वादा किया गया है। घर-घर राशन पहुंचाने का वादा।
- मैं बंगाल की बेटी हूं। अपना पूरा जीवन मातृभूमि की सेवा में सौंप दिया। यह घोषणा पत्र मां, माटी और मानुष के लिए है।
- 12वीं के छात्रों को टैब के लिए 10 हजार रुपये की योजना चलती रहेगी।
पहाड़ पर शांति के लिए विशेष योजना की शुरुआत करेंगे।
आदिवासियों के लिए 25 लाख मकान बनाएंगे।
जंगलमहल सुंदरी शिल्प नगरी से लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा।
एमएसएमई और अन्य उद्योग शुरू करने की घोषणा।
किसानों को पहले 5 हजार रुपये मिलते थे, अभी 6 हजार रुपये मिलते हैं। अब प्रति एकड़ 10 हजार रुपये मिलेंगे।
खाद्यश्री, स्वास्थ्य साथी, कन्याश्री व अन्य योजनाएं आगे भी चलती रहेंगी।
छात्रों को स्वावलंबी बनाने के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड शुरू होगी। 4 प्रतिशत की दर पर 10 हजार रुपये का क्रेडिट मिलेगा सरकार गारंटर बनेगी। - 12वीं के छात्रों को टैब के लिए 10 हजार रुपये की योजना चलती रहेगी।
पहाड़ पर शांति के लिए विशेष योजना की शुरुआत करेंगे।
आदिवासियों के लिए 25 लाख मकान बनाएंगे।
जंगलमहल सुंदरी शिल्प नगरी से लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा।
एमएसएमई और अन्य उद्योग शुरू करने की घोषणा।
किसानों को पहले 5 हजार रुपये मिलते थे, अभी 6 हजार रुपये मिलते हैं। अब प्रति एकड़ 10 हजार रुपये मिलेंगे।
खाद्यश्री, स्वास्थ्य साथी, कन्याश्री व अन्य योजनाएं आगे भी चलती रहेंगी।
छात्रों को स्वावलंबी बनाने के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड शुरू होगी। 4 प्रतिशत की दर पर 10 हजार रुपये का क्रेडिट मिलेगा सरकार गारंटर बनेगी। छात्रों को साइकिल मिलेगी।
लाखों युवा विधवा एवं दिव्यांगों को आर्थिक सहायता। 18 साल की विधवाओं को प्रति माह 1000 रुपये विधवा भत्ता।
ममता ने कहा
- लॉकडाउन के दौरान हमने बंगाल में लोगों के खाने-पीने का इंतजाम किया। सभी का ध्यान रखा। तृणमूल सरकार में लोगों की आय बढ़ी है। लोगों को रोजगार मिला है।
- संप्रीति, जतो मत-ततो पथ। हम सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं। बंगाल में कभी भागमभाग की स्थिति नहीं आई। आगे भी नहीं आएगी। जो लोग भाजपा के खिलाफ हैं, हम उनका धन्यवाद करते हैं और लोगों से अपील करते हैं कि भाजपा को वोट देकर अपने बहुमूल्य वोट को बर्बाद न करें।
तृणमूल कांग्रेस सरकार ने जो कार्यक्रम शुरू किए, वे विश्व में सबसे बढ़िया रहे। - हमारे 10 साल के कार्यकाल में 100 दिनों के काम में बंगाल देश में नंबर पर है। टीएमसी के कामों की सारी दुनिया तारीफ कर रही है। हमने 47 लाख परिवारों तक नल से पानी पहुंचाया। 1.5 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया।
जानें कब चुनाव
बता दें कि बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में 294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी। पिछले चुनाव में TMC ने 211 सीटें जीती थीं। कांग्रेस ने 44, लेफ्ट ने 26, जबकि भाजपा को सिर्फ 3 सीटें मिली थीं। अन्य ने 10 सीटें जीती थीं। यहां सरकार बनाने 148 सीटें चाहिए।