केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में चुनाव प्रचार थमा, 6 अप्रैल को मतदान, बंगाल-असम में तीसरे चरण के लिए वोटिंग

केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और असम-बंगाल में तीसरे चरण के लिए रविवार को चुनाव प्रचार थम गया। केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी में एक चरण में 6 अप्रैल को मतदान होना है। वहीं, असम और बंगाल में तीसरे चरण के लिए वोटिंग होगी। असम में मतदान का यह अंतिम चरण है। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी पार्टियों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी। 
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 4, 2021 2:12 PM IST / Updated: Apr 04 2021, 08:17 PM IST

नई दिल्ली. केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और असम-बंगाल में तीसरे चरण के लिए रविवार को चुनाव प्रचार थम गया। केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी में एक चरण में 6 अप्रैल को मतदान होना है। वहीं, असम और बंगाल में तीसरे चरण के लिए वोटिंग होगी। असम में मतदान का यह अंतिम चरण है। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी पार्टियों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी। 

तमिलनाडु :
तमिलनाडु विधानसभा की सभी 234 सीटों पर मंगलवार को वोटिंग होगी। इस चुनाव में AIADMK ने भाजपा के साथ गठबंधन किया है। वहीं, कांग्रेस-डीएमके के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। इसबार अभिनेता से नेता बने कमल हासन भी मैदान में हैं। 
 

Latest Videos





पुडुचेरी
पुडुचेरी में मंगलवार को सभी 30 सीटों पर मतदान है। इस चुनाव में भाजपा, एआईएडीएमके और एनआर कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ रही है। वहीं, कांग्रेस ने इस बार वी नारायणसामी को टिकट नहीं दिया है। कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद नारायणसामी बहुमत साबित नहीं कर पाए थे और उनकी सरकार गिर गई थी। इसके बाद यहां चुनाव हो रहे हैं।
 





केरल :
केरल में 140 विधानसभा सीटों पर 6 अप्रैल को वोटिंग है। इस चुनाव में 2.67 करोड़ मतदाता वोटिंग में हिस्सा लेंगे। यहां एलडीएफ को कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ से चुनौती मिल रही है। वहीं, भाजपा पूरे दमखम से चुनाव मैदान में है। भाजपा के पास यहां सिर्फ 1 सीट है। प्रचार के आखिरी दिन राहुल गांधी पहुंचे। राहुल केरल से सांसद हैं। उन्होंने यहां जनता से वादा किया कि अगर राज्य में कांग्रेस सरकार बनी तो हर परिवार को हर महीने 6 हजार रुपए देंगे। 
 





असम में तीसरे चरण में मतदान
असम में तीसरे चरण के लिए  मंगलवार को 40 सीटों पर मतदान होना है। यहां पहले चरण में 47 और दूसरे चरण में 39 सीटों पर मतदान हुआ है। 126 सीटों वाले राज्य में अभी भाजपा की सरकार है। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अमित शाह ने कहा कि भाजपा सत्ता में दोबारा आएगी, तो राज्य का विकास होगा। 
 





प बंगाल में तीसरे चरण में मतदान
प बंगाल में 6 अप्रैल को 31 सीटों पर मतदान है। यहां दो चरणों में 30-30 सीटों पर मतदान हुआ। राज्य में मतदान 80% से ऊपर रहा है। इस चरण में हुगली, हावड़ा, द 24 परगना जिले की 30 सीटों पर मतदान होना है। प्रचार के आखिरी दिन ममता बनर्जी ने मोदी और अमित शाह को सिंडिकेट बताया। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि केंद्र विपक्षियों को दबाने के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहा है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Baba Siddiqui Murder: किस गैंग का हाथ, कौन थे शूटर? कब बनाया गया बाबा सिद्दीकी को निशाना
बांग्लादेश: दुर्गा पूजा पंडाल में फेंका 'कॉकटेल बम', लोगों को मारा चाकू
घर लाया गया Baba Siddique का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए लगा लोगों का तांता
Ratan Tata के निधन के बाद Shantanu Naidu ने लिखा भावुक पोस्ट, शब्दों में दिखा न खत्म होने वाला दर्द
दुर्गा पूजा में ब्रा पहनकर पहुंची अभिनेत्री, यूजर बोले- यहां तो ढंग के कपड़े पहन लेती