चुनाव में गड़बड़ी के कोई सबूत नहीं मिले, पोलिंग बूथ पर धांधली के आरोप गलत...EC का CM ममता को जवाब

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दूसरे चरण में नंदीग्राम में पोलिंग बूथ पर धांधली की शिकायत पर रविवार को जवाब दिया। चुनाव आयोग ने ममता के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पोलिंग बूथ पर धांधली के आरोप गलत हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 4, 2021 12:38 PM IST

कोलकाता. चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दूसरे चरण में नंदीग्राम में पोलिंग बूथ पर धांधली की शिकायत पर रविवार को जवाब दिया। चुनाव आयोग ने ममता के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पोलिंग बूथ पर धांधली के आरोप गलत हैं। आयोग ने कहा, ममता ने जो आरोप लगाए थे, उनमें कोई सच्चाई नहीं पाई गई। इतना ही नहीं आयोग ने यह भी कहा कि बीएसएफ जवानों की ओर से वोटिंग के दौरान गड़बड़ी किए जाने का भी कोई सबूत नहीं मिला है।
 
1 अप्रैल को दूसरे चरण में बंगाल में 30 सीटों पर मतदान हुआ था। इसमें ममता बनर्जी की सीट नंदीग्राम भी शामिल था। ममता मतदान के दौरान बूथ नंबर-7 पर गई थीं। उन्होंने यहां गड़बड़ी होने का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं उन्होंने बूथ से ही राज्यपाल को फोन कर मामले में हस्तक्षेप करने के लिए कहा था। उन्होंने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर शिकायत भी दर्ज कराई थी। 
 
आयोग ने दिया जवाब
अब ममता की चिट्ठी पर चुनाव आयोग ने जवाब दिया है। इसमें आयोग ने पूरी टाइमलाइन जारी की है। इसमें सुबह 5.30 बजे की मॉकड्रिल से शाम को वोटिंग खत्म होने का पूरा ब्योरा दिया गया है। इतना ही नहीं आयोग ने कहा कि वोटिंग शुरू होने से पहले वहां मौजूद सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के पोलिंग एजेंट्स की उपस्थिति में मॉकड्रिल हुई थी, इसके बाद वोटिंग शुरू की गई। 
 
जवान नहीं गए बूथ के अंदर
ममता ने केंद्रीय सुरक्षाबलों पर भी गंभीर आरोप लगाए थे। ममता ने कहा था कि सुरक्षाबल गृह मंत्री के कहने पर काम कर रहे हैं। वे भाजपा प्रत्याशियों की मदद कर रहे हैं। इस पर आयोग ने कहा कि ड्यूटी के दौरान केंद्रीय बलों के जवान ना ही बूथ के अंदर गए और ना ही किसी वोटर को मतदान करने से रोका। 
 
तीसरे चरण के लिए 6 अप्रैल को मतदान
बंगाल में पहले चरण के लिए 27 मार्च को 30 सीटों पर और दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को मतदान हुआ था। तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी। 2 मई को नतीजे आएंगे।

Share this article
click me!