जेपी नड्डा का बंगाल में रोड शो, साथ में दिखा भारी हुजूम

Published : Apr 13, 2021, 10:46 AM ISTUpdated : Apr 13, 2021, 03:33 PM IST
जेपी नड्डा का बंगाल में रोड शो, साथ में दिखा भारी हुजूम

सार

पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनाव अब आधे बचे हैं। यानी 8 चरणों में से 4 चरणों में वोटिंग हो चुकी है। बाकी बचे चरणों में प्रचार के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी सिलसिले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को यहां कई चुनावी कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को यहां तीन रोड शो और एक पब्लिक मीटिंग करेंगे। यहां हो रहे विधानसभा चुनाव अब आधे बचे हैं। यानी 8 चरणों में से 4 चरणों में वोटिंग हो चुकी है। बाकी बचे चरणों में प्रचार के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। बता दें कि पांचवें चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी। रिजल्ट 2 मई का आएगा।

 

 

 

 

PREV

Recommended Stories

मद्रास हाई कोर्ट में वाकई कुछ गड़बड़ है? सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब, करूर भगदड़ केस से उठी बड़ी बहस
हैदराबाद में कड़ाके की ठंड: 7 साल में पारा सबसे नीचे-IMD भी चौंका, क्या ठंड और बढ़ेगी?