ममता बोलीं- जनता का उत्पीड़न कर रही CRPF, स्मृति का जवाब- CM को दिखी हार, इसलिए वे जवानों के खिलाफ

प बंगाल में 3 चरणों 91 सीटों पर मतदान हो चुका है। यहां चौथे चरण में 10 अप्रैल को वोटिंग है। इस चरण में कूच बिहार में भी मतदान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के 1 दिन बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कूच बिहार में प्रचार करने पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय सुरक्षाबल सीआरपीएफ पर गंभीर आरोप लगाए। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 7, 2021 9:54 AM IST / Updated: Apr 07 2021, 06:52 PM IST

नई दिल्ली. प बंगाल में 3 चरणों 91 सीटों पर मतदान हो चुका है। यहां चौथे चरण में 10 अप्रैल को वोटिंग है। इस चरण में कूच बिहार में भी मतदान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के 1 दिन बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कूच बिहार में प्रचार करने पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय सुरक्षाबल सीआरपीएफ पर गंभीर आरोप लगाए। 

ममता बनर्जी ने कहा कि हम स्वतंत्र और साफ चुनाव चाहते हैं। जनता को वोट डालने दिया जाए। लेकिन सीआरपीएफ उन्हें पोलिंग सेंटर में जाने से रोक रही है। मैं सीआरपीएफ का सम्मान करती हूं, जो असली जवान हैं। लेकिन मैं भाजपा की सीआरपीएफ का सम्मान नहीं करती, जो उपद्रव कर रही है, महिलाओं पर हमला कर रही है और लोगों को परेशान कर रही है।

अमित शाह के कहने पर काम कर रही सीआरपीएफ
ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि गृह मंत्री अमित शाह के कहने पर CRPF काम कर रही है। इतना ही नहीं ममता ने आरोप लगाया कि सीआरपीएफ बंगाल में जनता का उत्पीड़न कर रही है। 

स्मृति ईरानी ने दिया जवाब
ममता के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, ममता की गुंडागर्दी ने एक और मोड़ ले लिया लेकिन पश्चिम बंगाल के लोगों ने इसे रोकने का फैसला किया है। अब वे इन चुनावों में अपनी हार देख सकती हैं। वे पहले बंगाल के गरीबों के खिलाफ थीं। लेकिन अब सुरक्षाबलों के खिलाफ बोल रहीं। 

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन की रैली पर पत्थरबाजी
उधर, हावड़ा में भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन की रैली पर पत्थरबाजी का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार को हुई। शाहनवाज ने कहा कि टीएमसी के गुंडे नहीं चाहते थे कि मेरी रैली हो, इसलिए उन्होंने पत्थरबाजी की। इस दौरान कोई पुलिस सुरक्षा नहीं थी। मेरे पास Y+ सुरक्षा है। लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया। 

बंगाल में 10 अप्रैल को चौथे चरण के लिए मतदान
बंगाल में पहले चरण के लिए 27 मार्च को 30 सीटों पर और दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को मतदान हुआ था। वहीं, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को मतदान हुआ। चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी। 2 मई को नतीजे आएंगे।

Share this article
click me!