प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर रैलियों में वर्चुअली शामिल हुए। कोरोना संकट को देखते हुए मोदी ने शुक्रवार को बंगाल का अपना दौरा निरस्त कर दिया था। वे दिनभर कोरोना संकट से निपटने राज्य सरकारों और अफसरों की मीटिंग में व्यस्त रहे। शाम को वर्चुअली चुनावी रैलियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बंगाल की जनता का धन्यवाद देते हुए कहा कि वे एक आशावादी बंगाल को उभरते हुए देख रहे हैं।
कोलकाता, पश्चिम बंगाल. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली रैलियों को संबोधित किया। कोरोना संकट को देखते हुए मोदी ने शुक्रवार को बंगाल का अपना दौरा निरस्त कर दिया था। वे दिनभर कोरोना संकट से निपटने राज्य सरकारों और अफसरों की मीटिंग में व्यस्त रहे। शाम को वर्चुअली चुनावी रैलियों को संबोधित किया।
मालदा, भवानीपुर में मोदी ने कहा
पीएम मोदी की रैली को 23 लाख लोगों ने देखा
पीएम मोदी ने शुक्रवार को कोलकाता, बीरभूमि, मुर्शीदाबाद और मालदा जिले में वर्चुअली रैली को संबोधित किया। इस दौरान 80 विधानसभा सीटों पर करीब 150 से ज्यादा जगहों पर एलईडी लगाकर इसका प्रसारण किया गया। भाजपा के मुताबिक, इस रैली को करीब 23 लाख लोगों ने देखा।
यह भी जानें
यहां पहले फेज में 27 मार्च को 30 सीट, 1 अप्रैल को दूसरे फेज में 30 सीट, तीसरे फेज में 6 अप्रैल को 31 सीटों और 10 अप्रैल को चौथे चरण में 44 सीटों पर वोटिंग हुई। 17 अप्रैल के पांचवें चरण में 45 सीट के साथ अब 22 अप्रैल को छठवें चरण में 43 सीटों, सातवें चरण में 26 अप्रैल को 36 सीटों और 29 अप्रैल को आठवें चरण में 35 सीटों पर वोटिंग होगी। रिजल्ट 2 मई को आएगा। बंगाल में मुख्य मुकाबला तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच है। ममता बनर्जी यहां पिछले 10 साल से सत्ता में काबिज हैं। इससे पहले 34 साल तक वामपंथियों ने सरकार चलाई।