पश्चिम बंगाल की चुनावी रैलियों को कैंसिल करने के बाद राहुल गांधी की कई फोटोज वायरल, सोशल मीडिया पर हो गए ट्रोल

Published : Apr 18, 2021, 01:13 PM ISTUpdated : Apr 18, 2021, 04:10 PM IST
पश्चिम बंगाल की चुनावी रैलियों को कैंसिल करने के बाद राहुल गांधी की कई फोटोज वायरल, सोशल मीडिया पर हो गए ट्रोल

सार

राहुल गांधी के पश्चिम बंगाल में रैलियों को कैंसिल करने पर सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है। कई ट्वीट्स में यह कहा जा रहा है कि पहले चार फेज में जीरो रैली करने वाला रैलियों को कैंसिल कर ड्रामा कर रहा। एक ट्वीट में कहा गया है कि राहुल गांधी उन्हीं राज्यों में प्रचार करने गए जहां उनको कांग्रेस का भविष्य नजर आया।   

नई दिल्ली। राहुल गांधी के पश्चिम बंगाल में रैलियों को कैंसिल करने पर सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है। कई ट्वीट्स में यह कहा जा रहा है कि पहले चार फेज में जीरो रैली करने वाला रैलियों को कैंसिल कर ड्रामा कर रहा। 
एक ट्वीट में कहा गया है कि राहुल गांधी उन्हीं राज्यों में प्रचार करने गए जहां उनको कांग्रेस का भविष्य नजर आया। 

एक यूजर ने लिखा है कि भगवान ने उनको मौका दे दिया है खुद को बचाने के लिए क्योंकि पश्चिम बंगाल से वह गायब रहे और केवल एक ही रैली कर सके थे। 
एक यूजर ने मजाक उड़ाते हुए ट्वीट किया है कि कोविड को देखते हुए मैं अपने तीन ट्रिलियन डाॅलर का सोलर प्रोजेक्ट स्थगित करता हूं। 

एक यूजर ने लिखा है कि बंगाल में अपनी पार्टी की होने वाली दुर्गति से खुद को बचा लिया। 
इसी ट्वीट के जवाब में एक यूजर ने कहा है कि राहुल रैली में भीड़ जुटा पाते या नहीं लेकिन यह निर्णय बढ़िया है। देश इस समय बहुत ही खराब दौर में है और यह निर्णय सही है। 
 

 

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग