ममता बनर्जी और भतीजे अभिषेक की रैलियों में भी सोशल डिस्टेंसिंग नहीं, बीजेपी पर टीएमसी लगा रही थी आरोप

Published : Apr 18, 2021, 02:15 PM IST
ममता बनर्जी और भतीजे अभिषेक की रैलियों में भी सोशल डिस्टेंसिंग नहीं, बीजेपी पर टीएमसी लगा रही थी आरोप

सार

पश्चिम बंगाल में तीन चरणों की वोटिंग के लिए राजनीतिक  दलों ने ताकत लगा दी है। राजनीतिक दल रैलियों में जुटने वाली भीड़ पर निशाना साधते हुए एक दूसरे पर संक्रमण के लिए दोषी भी ठहरा रहे हैं। तृणमूल कांग्रस नेता व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीजेपी को राज्य में संक्रमण फैलाने का आरोप लगा रही हैं। मंचों से भी वह मोदी-शाह की रैलियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किए जाने की आलोचना कर रही। लेकिन अब उनकी रैलियों व उनके भतीजे की रैलियों व रोडशो के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर ट्रोल किया जा रहा।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में तीन चरणों की वोटिंग के लिए राजनीतिक  दलों ने ताकत लगा दी है। राजनीतिक दल रैलियों में जुटने वाली भीड़ पर निशाना साधते हुए एक दूसरे पर संक्रमण के लिए दोषी भी ठहरा रहे हैं। तृणमूल कांग्रस नेता व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीजेपी को राज्य में संक्रमण फैलाने का आरोप लगा रही हैं। मंचों से भी वह मोदी-शाह की रैलियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किए जाने की आलोचना कर रही। लेकिन अब उनकी रैलियों व उनके भतीजे की रैलियों व रोडशो के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर ट्रोल किया जा रहा।

ममता की रैली और अभिषेक बनर्जी के रोड शो का फोटो हुआ वायरल

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सोशल मीडिया पर आधा दर्जन से  अधिक फोटो अलग-अलग आईडी व अकाउंट से शेयर किए गए हैं। ये फोटो ममता बनर्जी की रैलियों व अभिषेक बनर्जी के रोड शो के हैं। इन फोटोज के माध्यम से टीएमसी को ट्रोल किया जा रहा कि बीजेपी पर संक्रमण फैलाने का आरोप लगाने वाले खुद सोशल डिस्टेंसिंग या मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं। 

ममता के साथ महुआ मोइत्रा का फोटो

एक रैली में मंच का फोटो शेयर किया गया है। मंच पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और ममता बनर्जी बैठी हैं। इसी तरह अभिषेक बनर्जी के रोड शो का फोटो लगाया गया है जहां भारी भीड़ बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए जुटी है। 
 

PREV

Recommended Stories

रीजनल AI इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस: गुजरात बना AI क्रांति का अग्रदूत, डिजिटल भविष्य की मजबूत नींव
जब लोग मर रहे थे तो इस तैयारी में लगे थे लूथरा ब्रदर्स, शर्मनाक है सच