पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के लिए 6 अप्रैल को वोटिंग होगी। यहां बाकी बचे 5 चरणों के लिए प्रचार चरम पर है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को श्रीरामपुर और चिन्सुराह में पब्लिक मीटिंग कर रहे हैं। वहीं, टॉलीगंज में उनका रोड शो हुआ। बता दें कि बंगाल में 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग हो रही है। यहां मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच है।
कोलकाता, पश्चिम बंगाल. पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में अब प्रचार सिर्फ पश्चिम बंगाल की पांच सीटों के लिए बचा है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को श्रीरामपुर और चिन्सुराह में पब्लिक मीटिंग कर रहे हैं। वहीं, टॉलीगंज में उनका रोड शो हुआ। बता दें कि बंगाल में 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग हो रही है। यहां मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच है।
नड्डा ने कहा
जानें कब चुनाव...
पश्चिम बंगाल में पहले चरण में 294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च, दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को वोटिंग हो चुकी है। तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को वोटिंग होगी। यहां चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।