West Bengal assembly elections: 2 करोड़ लोगों के सुझाव के बाद भाजपा ने तैयार किया मेनिफेस्टो, आज करेगी जारी

पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा 21 मार्च को अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। गृहमंत्री अमित शाह इसके लिए शनिवार रात कोलकाता पहुंच गए थे। माना जा रहा है कि मेनिफेस्टो तैयार करने भाजपा ने 2 करोड़ लोगों से सुझाव लिए थे।

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानसभा के लिए भाजपा 21 मार्च को अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को इस सिलसिले में कोलकाता पहुंच गए थे। संभावना जताई जा रही है कि भाजपा किसानों-मछुआरों, महिलाओं, गरीबों और सरकारी कर्मचारी सभी के लिए पिटारे में से कुछ न कुछ निकालेगी। माना जा रहा है कि मेनिफेस्टो तैयार करने भाजपा ने 2 करोड़ लोगों से सुझाव लिए थे।

जानें कब चुनाव 
बता दें कि बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में  294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।
 

Latest Videos

यह भी पढ़ें

TMC का घोषणा पत्रः स्टूडेंट को 10 लाख लिमिट का क्रेडिट कार्ड, 5 लाख नौकरी-हर घर राशन का वादा

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल