बर्धमान में मोदी-'दीदी की बौखलाहट बढ़ती जा रही है, जानते हो क्यों? क्योंकि उनकी पारी समाप्त हो गई है'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पश्चिम बंगाल में तीन जनसभाएं करने पहुंचे। पहली जनसभा बर्धमान, दूसरी कल्याणी, जबकि तीसरी बारासात में रखी गई। बता दें कि पांच राज्यों में से 4 में यानी तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है। जबकि पश्चिम बंगाल में चार चरण हो चुके हैं। अब यहां इतने ही चरण में वोटिंग होना बाकी है। पांचवें चरण की 45 सीटों पर 17 को वोटिंग होगी।

Asianet News Hindi | Published : Apr 12, 2021 2:51 AM IST / Updated: Apr 12 2021, 03:38 PM IST

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को फिर ममता के राज्य में हुंकार भरने पहुंचे। वे यहां तीन जनसभाएं करने आए। पहली जनसभा बर्धमान, दूसरी कल्याणी, जबकि तीसरी बारासात में रखी गई। बता दें कि यहां अब सिर्फ 4 चरणों में वोटिंग होना बाकी है। बर्धमान में सभा को संबोधित करने से पहले मोदी भीड़ को देखकर मुस्कराए। फिर बर्धमान की तारीफ में बोले-'बर्धमान की 2 चीजें बहुत  मशहूर हैं। एक तो चावल और दूसरा मिहिदाना। आपकी बोली, आपका व्यवहार, यहां का खान-पान हर चीज में भरपूर मिठास है।' इसके बाद मोदी ने ममता बनर्जी की सरकार को घेरा।

वर्धमान के तलित साई सेंटर में बोले मोदी

पुलिस अफसर की मॉब लिंचिंग पर
बिहार के पुर्णिया ज़िले में कल एक मां और एक बेटे की चिता साथ में जलाई गई। बहुत हृदय विदारक दृश्य था। मां की मृत्यु अपने बेटे की हत्या के सदमे से हुई थी। वो वीर जवान दो दिन पहले अपने कर्तव्य का पालन करने बंगाल की धरती पर आया था। लेकिन यहां बंगाल में पीट-पीट कर उस पुलिस अफसर की हत्या कर दी गई। मां ने जब अपने वीर जवान बेटे का शव देखा, तो उसने दम तोड़ दिया। दीदी, क्या उस पुलिस अफसर की मां, आपके लिए मां नहीं थीं? आप इतनी कठोर हैं, इतनी निर्मम हैं, इसका अंदाजा बंगाल की किसी मां को नहीं था।

यह भी जानें...
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों को 8 चरणों में बांटा गया था। इनमें से 4 चरण पूरे हो चुके हैं। पहले चरण में 294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च, दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल और चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को वोटिंग हुई। पांचवें चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।

यह भी पढ़ें

कल्याणी में गरजे मोदी- आदरणीय दीदी मत भूलिए लोकतंत्र है, यहां खेल भी जनता शुरू करती है और अंत भी जनता करती है

 

 

Share this article
click me!