वर्चुअल रैली में नड्डा-'ममता के कुशासन के कारण मालदा बम बनाने और नकली नोट छापने के लिए जाना जाने लगा है'

Published : Apr 26, 2021, 12:45 PM IST
वर्चुअल रैली में नड्डा-'ममता के कुशासन के कारण मालदा बम बनाने और नकली नोट  छापने के लिए जाना जाने लगा है'

सार

पश्चिम बंगाल में 8वें यानी अंतिम फेज में 29 अप्रैल को वोटिंग होगी। बंगाल में कोराना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वर्चुअली चुनावी रैलियां हो रही हैं। सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक वर्चुअल जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी के शासन पर कई सवाल उठाए।  

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. पश्चिम बंगाल में 8वें यानी अंतिम फेज में 29 अप्रैल को वोटिंग होगी। बंगाल में कोराना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वर्चुअली चुनावी रैलियां हो रही हैं। सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक वर्चुअल जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी के शासन पर कई सवाल उठाए। 


नड्डा ने कहा

  • हम सब लोग बचपन से मालदा को आम की दृष्टि से जानते थे। ममता जी के कुशासन के कारण मालदा बम बनाने की फैक्ट्री के रूप में जाना जाने लगा, नकली नोट छापने की दृष्टि से जाना जाने लगा।

यह भी जानें
बंगाल में पहले फेज में 27 मार्च को 30 सीट, 1 अप्रैल को दूसरे फेज में 30 सीट, तीसरे फेज में 6 अप्रैल को 31 सीटों और 10 अप्रैल को चौथे चरण में 44 सीटों, 17 अप्रैल के पांचवें चरण में 45 सीटों और 22 अप्रैल को छठवें चरण में 43 सीटों के बाद सातवें चरण में 26 अप्रैल को 36 सीटों और 29 अप्रैल को आठवें चरण में 35 सीटों पर वोटिंग होगी। रिजल्ट 2 मई को आएगा। बंगाल में मुख्य मुकाबला तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच है। ममता बनर्जी यहां पिछले 10 साल से सत्ता में काबिज हैं। इससे पहले 34 साल तक वामपंथियों ने सरकार चलाई। 
 

PREV

Recommended Stories

तड़पता रहा युवक, हाथ जोड़ गिड़गिड़ाती रही पत्नी…फिर भी नहीं मिली मदद-झकझोर देने वाला Video
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा: बिष्णुपुर के सीमावर्ती गांव में गोलीबारी, एक घायल! जानिए वजह