पश्चिम बंगाल में 8वें यानी अंतिम फेज में 29 अप्रैल को वोटिंग होगी। बंगाल में कोराना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वर्चुअली चुनावी रैलियां हो रही हैं। सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक वर्चुअल जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी के शासन पर कई सवाल उठाए।
कोलकाता, पश्चिम बंगाल. पश्चिम बंगाल में 8वें यानी अंतिम फेज में 29 अप्रैल को वोटिंग होगी। बंगाल में कोराना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वर्चुअली चुनावी रैलियां हो रही हैं। सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक वर्चुअल जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी के शासन पर कई सवाल उठाए।
नड्डा ने कहा
यह भी जानें
बंगाल में पहले फेज में 27 मार्च को 30 सीट, 1 अप्रैल को दूसरे फेज में 30 सीट, तीसरे फेज में 6 अप्रैल को 31 सीटों और 10 अप्रैल को चौथे चरण में 44 सीटों, 17 अप्रैल के पांचवें चरण में 45 सीटों और 22 अप्रैल को छठवें चरण में 43 सीटों के बाद सातवें चरण में 26 अप्रैल को 36 सीटों और 29 अप्रैल को आठवें चरण में 35 सीटों पर वोटिंग होगी। रिजल्ट 2 मई को आएगा। बंगाल में मुख्य मुकाबला तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच है। ममता बनर्जी यहां पिछले 10 साल से सत्ता में काबिज हैं। इससे पहले 34 साल तक वामपंथियों ने सरकार चलाई।