Bengal : PM मोदी बोले- इस बार बैसाख की आंधी, TMC सरकार और उसके गुंडों को भी उड़ा कर ले जाएगी

प बंगाल में शनिवार को चौथे चरण में 5 जिलों की 44 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल दौरे पर पहुंचे। उन्होंने यहां कृष्णानगर में जनसभा को संबोधित करेंगे किया। इस दौरान पीएम मोदी ने एक बार फिर टीएमसी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा।

Asianet News Hindi | Published : Apr 10, 2021 10:35 AM IST / Updated: Apr 10 2021, 04:33 PM IST

कोलकाता. प बंगाल में शनिवार को चौथे चरण में 5 जिलों की 44 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल दौरे पर पहुंचे। उन्होंने यहां कृष्णानगर में जनसभा को संबोधित करेंगे किया। इस दौरान पीएम मोदी ने एक बार फिर टीएमसी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। पीएम ने कहा, दशकों के लंबे इंतजार के बाद बंगाल में आशोल पोरिबोर्तन का महायज्ञ शुरु हुआ है। ये महायज्ञ तुष्टिकरण करने वालों, टोलाबाजी करने वालों, बंगाल की महान जनता का तिरस्कार करने वालों को सबक सिखाएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा, सालों के खूनखराबे, भय, अत्याचार और गुंडाराज के बाद अब बंगाल 'सोनार बांग्ला' बनने के लिए शांति और प्रगति की ओर बढ़ेगा। बंगाल की धरती माफिया, गो तस्करों और घुसपैठ से मुक्त होगी। 

Latest Videos

'अपनी पार्टी के एजेंट्स को भी गाली दे रहीं ममता दीदी'
पीएम ने कहा, जनता जनार्दन ईश्वर का ही रूप होती है। जनता के सामने किसी का अहंकार नहीं टिक पाता। लेकिन दीदी को ये बात समझ नहीं आती। आज दीदी, चुनाव आयोग को गाली दे रही हैं। आज दीदी, केंद्रीय वाहिनी को गाली दे रही हैं। आज दीदी, EVM को गाली दे रही हैं। हालत तो ये है कि दीदी आज अपनी पार्टी के ही पोलिंग एजेंट्स को गाली देने लगी हैं।

उन्होंने कहा, दीदी के साथी अनुसूचित जाति के लोगों को गाली दे रहे हैं। दीदी इतनी हताश हो चुकी हैं कि वो बंगाल के मतदाताओं को बदनाम कर रही हैं। चुनाव में हार निश्चित देख दीदी अब अपने पुराने खेल पर उतर आई है।

बैसाख की आंधी टीएमसी सरकार और गुंडों को उड़ा देगी
उन्होंने कहा, भाजपा की डबल इंजन सरकार, बंगाल को नया राजनीतिक वातावरण देगी। सरकार के फैसले सरकार तय करेगी तोलाबाज नहीं। प्रशासन के फैसले प्रशासन लेगा, तोलाबाज नहीं। पुलिस के फैसले, पुलिस करेगी, तोलाबाज नहीं। इस बार बैसाख की आंधी, टीएमसी सरकार और उसके गुंडों को भी उड़ा कर ले जाएगी।

पीएम ने कहा, लोकतंत्र के उत्सव में भी दीदी आप माताओं-बहनों के आंसू गिरने की वजह बन रही हैं। आपकी दुर्नीति ने बंगाल का ये हाल कर दिया है। केंद्रीय वाहिनी पूरे देश में चुनाव करवाती है, निष्पक्ष चुनाव करवाती है।

ये 2021 का बंगाल है- पीएम
मोदी ने कहा, आदरणीय दीदी, याद रखिए, ये 2021 का बंगाल है। अब आपको लोकतंत्र से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। आप बंगाल के लोगों को डराने की, उनमें भय फैलाने की जितनी कोशिश कर रही हैं, उतने ही ज्यादा लोग आपको हराने के लिए एकजुट हो रहे हैं। 

उन्होंने कहा, दीदी, आप इस बात को समझिए, ये दृश्य देखिए! बंगाल का चुनाव सिर्फ भाजपा नहीं लड़ रही है, बंगाल का चुनाव बंगाल की जनता लड़ रही है।

'दीदी मुस्लिम बहनों के ही विरोध में खड़ी हो गईं'
पीएम ने कहा, बहन-बेटियों के साथ जघन्य अपराध होते रहे, दीदी चुप रहीं। जो सरकारी प्रकल्प बनाए, वो भी किसी को आधे-अधूरे पहुंचे, कटमनी देकर पहुंचे, किसी को आजतक लाभ नहीं मिला, दीदी आप सब जानती थीं, लेकिन तब भी चुप थीं। जिन मुस्लिम बहनों, बेटियों ने दीदी को इतना प्यार दिया, उनके साथ तो दीदी ने बहुत ही बुरा किया। भाजपा सरकार ने तीन तलाक की प्रताड़ना से मुक्त करने के लिए सख्त कानून बनाया। लेकिन दीदी मुस्लिम बहनों के ही विरोध में खड़ी हो गईं।

बंगाल के लोग सेवा करने का मौका दे रहे- पीएम
पीएम ने कहा, यहां के कण-कण में हमारी आस्था, हमारे दर्शन, हमारे अध्यात्म की गाथाएं हैं। भाजपा देश का एकमात्र दल है जिसे वैचारिक ऊर्जा पश्चिम बंगाल की मिट्टी से मिलती रही है। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आशीर्वाद से भाजपा अस्तित्व में आई है। आज भाजपा का सौभाग्य है कि बंगाल की इस मिट्टी की सेवा करने का अवसर, बंगाल के लोग हमें देने जा रहे हैं।

कूच बिहार हिंसा को लेकर ममता पर साधा निशाना
इससे पहले पीएम मोदी ने आज सिलीगुड़ी में भी रैली की। कूच बिहार हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी को घेरा। पीएम ने कहा, कूचबिहार में जो हुआ, वो बहुत दुखद है। भाजपा के समर्थन में जनता को देख दीदी और उनके टीएमसी के गुंडे बौखला गए हैं। उन्होंने कहा, अपनी कुर्सी जाते देख, दीदी इस स्तर पर उतर आई हैं। लेकिन ये हिंसा दीदी की रक्षा नहीं कर सकती।  

Share this article
click me!

Latest Videos

विजयादशमी की शुभकामनाएं: ये हैं श्रीराम और शस्त्र पूजा के 3 शुभ मुहूर्त
अपने लाडले डॉग 'GOA' के लिए कितनी दौलत छोड़ गए RATAN TATA?
हरियाणा हार के बाद शांत नहीं बैठी कांग्रेस, लिया एक बड़ा फैसला । Haryana Election Result
Ratan Tata से कितनी अलग Noel Tata की स्टाइल, क्या चीज बिल्कुल भी नहीं है पसंद
दुर्गा पूजा में ब्रा पहनकर पहुंची अभिनेत्री, यूजर बोले- यहां तो ढंग के कपड़े पहन लेती