West Bengal Election: जिस मंदिर में ममता पहुंची थीं, महाशिवरात्रि पर वहीं शुभेंदु ने किया जीत के लिए अभिषेक

पश्चिम बंगाल में होने जा रहा विधानसभा चुनाव इस बार बेहद आक्रामण शैली में लड़ा जा रहा है। इसमें एक दिलचस्प मुकाबला नंदीग्राम में हैं, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सामने शुभेंदु अधिकारी खड़े हैं। कभी ममता सरकार में नंबर-1 पोजिशन पर रहे शुभेंदु अधिकारी महाशिवरात्रि पर नंदीग्राम स्थित शिवमंदिर पहुंचे। यह वही मंदिर है, जहां बुधवार को नामांकन भरने से पहले ममता बनर्जी गई थीं।
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 11, 2021 11:17 AM IST

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. राज्य में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर घमासान मचा हुआ है। बुधवार को नंदीग्राम से नामांकन भरने के बाद ममता बनर्जी के पैर में चोट लग गई। इसे लेकर राजनीति चरम पर है। इधर, नंदीग्राम से ममता बनर्जी के खिलाफ भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे शुभेंदु अधिकारी लगातार ममता को घेरने में लगे हैं। पश्चिम बंगाल में होने जा रहा विधानसभा चुनाव इस बार बेहद आक्रामण शैली में लड़ा जा रहा है। इसमें एक दिलचस्प मुकाबला नंदीग्राम में हैं, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सामने शुभेंदु अधिकारी खड़े हैं। कभी ममता सरकार में नंबर-1 पोजिशन पर रहे शुभेंदु अधिकारी महाशिवरात्रि पर नंदीग्राम स्थित शिवमंदिर पहुंचे। यह वही मंदिर है, जहां बुधवार को नामांकन भरने से पहले ममता बनर्जी गई थीं। त्रिलोकेश्वर मंदिर पूर्व मिदनापुर में सोनाचुरा में है।

यह भी जानें
शुभेंदु अधिकारी लंबे समय से ममता बनर्जी से नाराज थे। इसके बाद वे न सिर्फ भाजपा में शामिल हुए, बल्कि ममता को चुनौती दी थी। नतीजा ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का फैसला किया।

Latest Videos

जानें कब चुनाव
बता दें कि बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में  294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

थाने में चीखती रही कैप्टन की मंगेतर और पुलिस वाले ने फाड़ दिए कपड़े, की अश्लीलता!
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts