
न्यूयॉर्क। अमरीकी राष्ट्रपति जो बिडेन का सोशल मीडिया पर चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इंटरनेट यूजर्स जो बिडेन की इस हालत को देखकर दंग हैं। दरअसल, राष्ट्रपति जो बिडेन बुधवार, 21 सितंबर को न्यूयॉर्क में ग्लोबल फंड के एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। मंच पर संबोधन खत्म करने के बाद वह पोडियम छोड़ने के लिए मुड़े, मगर तुरंत रूक गए। थोड़ी देर के लिए वह बेसुध से हो गए।
यही नहीं, हैरान करने वाली बात यह है कि बिडेन को इस दौरान कुछ बोलते हुए भी देखा गया। हालांकि, सम्मेलन में तालियों की गड़गड़ाहट की वजह से वे बातें सुनाई नहीं दे सकीं। बिडेन के स्तब्ध कर देने वाले वीडियो को बहुत से यूजर्स ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया है। दरअसल, यह कार्यक्रम एड्स, तपेदिक और मलेरिया से लड़ने के लिए फंड जुटाने के लिए आयोजित किया गया था। इस सम्मेलन में करीब 14.25 बिलियन डॉलर यानी साढ़े 11 खरब रुपए जुटाए गए। यह रकम किसी बहुपक्षीय स्वास्थ्य संगठन के लिए अब तक की सबसे बड़ी राशि है।
मंच पर अपने संबोधन में जो बिडेन ने सभी प्रतिभागियों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, जो मायने रखता है, उसके लिए लड़ने पर आप सभी का धन्यवाद। यह सभी के जीवन बचाने को लेकर है। हर जगह लोग गरिमा के मुताबिक अपने अधिकारों संग जी सकें। इसके बाद जैसे ही वे पोडियम छोड़ने के लिए दायी ओर मुड़े, तो वे कुछ पल के लिए रूक गए। शायद वे यह सोचने लगे कि क्या उन्हें यहां से नीचे उतरना है या नहीं। मगर तभी वे कुछ बुदबुदाने लगे, मानों किसी से बात कर रहे हैं, जबकि वहां कोई था ही नहीं। उनकी ये हरकत देखकर वहां मौजूद लोग दंग रह गए।
बिडेन पहले भी करते रहे हैं ऐसी हरकत
हालांकि, लोगों का ध्यान भटकाने और लगभग बेसुध हो चुके 79 वर्षीय अमरीकी राष्ट्रपति जो बिडेन का ध्यान सभा में आकर्षित करने के लिए मेजबान ने थैंक्यू नोट पढ़ना शुरू कर दिया। इसके बाद यूजर्स ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर मिले-जुले रिएक्शन देना शुरू कर दिया। कुछ ही घंटों के भीतर इसे करीब 22 लाख बार देखा गया है। वैसे, यह पहली बार नहीं है, जब अमरीकी राष्ट्रपति ने मंच पर ऐसी बेसुध होने वाली हरकत की है। इसके पहले दो बार और उनका वीडियो मंच पर किसी से बात करते या हाथ मिलाते वायरल हो चुका है, जबकि वहां कोई मौजूद नहीं था।
बुजर्ग पति का वृद्ध महिला कैसे रख रही खास ख्याल.. भावुक कर देगा यह दिल छू लेना वाला वीडियो