Covid 19 :अमेरिका में क्रूज पर मिले कोरोना के 10 नए मरीज, न्यूयॉर्क में 30 दिन में नए मामलों की संख्या दोगुनी

अमेरिका (America) में क्रूज पोत (Cruise) पर  Covid 19 संक्रमण के मामले आने के बाद इन लोगों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है। हालांकि, अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि संक्रमितों की हालत कैसी है। 

वाशिंगटन। अमेरिका (Amrica) में क्रूज पोत (Cruise) पर कोविड-19 (Covid19) के 10 मरीज मिले हैं। अधिकारियों के मुतबिक इसपर सवार लोगों में से 10 लोग कोविड-19 से पीड़ित पाए गए हैं। लुईसियाना (louisiana) के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि ‘द नॉर्वेजियन ब्रेकअवे' नाम का क्रूज पोत 28 नवंबर को न्यू ऑरलियन्स से रवाना हुआ था और इसे इसी हफ्ते के अंत में लौटना था। इसने कहा कि बलिजे, होंडुरास और मेक्सिको इसके पड़ाव थे। पोत पर 3,200 से अधिक लोग सवार हैं। पोत पर संक्रमण के मामले आने के बाद इन लोगों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है। उधर, न्यूयॉर्क में 30 दिनों में संक्रमण के दैनिक मामले दोगुने तक बढ़ गए हैं। 

न्यूयॉर्क में Omicron के 8 मरीज
इस बीच न्यूयॉर्क में ओमीक्रोन वैरिएंट (Omicron Variant)के 3 और मामले सामने आए। इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट से संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 8 हो गई। अमेरिका में उन राज्यों की संख्या बढ़ गई है, जहां ओमीक्रोन के पहले मामले सामने आए हैं। न्यूयॉर्क स्वास्थ्य आयुक्त मैरी बैसेट ने कहा कि अब ओमीक्रोन का कम्युनिटी स्प्रेड हो रहा है। अमेरिका के मैसाचुसेट्स और वाशिंगटन में शनिवार को पहली बार ओमीक्रोन संक्रमण के मामले पाए गए। इससे एक दिन पहले न्यू जर्सी, जॉर्जिया, पेंसिल्वेनिया और मैरीलैंड में शुक्रवार को पहली बार कोविड-19 के इस स्वरूप से संक्रमण के मामले सामने आए थे तथा मिसौरी में भी संभवत: इसका मामला सामने आया है। इसके अलावा नेब्रास्का, मिनेसोटा, कैलिफोर्निया, हवाई, कोलोराडो और यूटा में भी ओमीक्रोन संक्रमण के मामले पाए गए हैं। न्यूयॉर्क राज्य में सात मामले न्यूयॉर्क सिटी में पाए गए हैं और एक अन्य मामला सुफोल्क काउंटी में पाया गया है। 

Latest Videos

अस्पतालों पर भारी दबाव, कर्मचारियों की भी कमी 
अमेरिका में ओमीक्रोन संक्रमण के मामले ऐसे समय में सामने आ रहे हैं, जब अस्पतालों पर कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण पहले से दबाव है। कई जगह स्वास्थ्यकर्मियों की कमी भी है। हालांकि, अस्पतालों में डेल्टा वैरिएंट ज्यादा हैं। न्यूयॉर्क में रोज आने वाले नए केस पिछले 30 दिन में दोगुनी हो गई है। न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों में गैर-जरूरी प्रक्रियाओं को सीमित करने के लिए हाल में अधिकृत किया और स्वास्थ्यकर्मियों की कमी जैसी समस्याओं एवं संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण दबाव झेल रहे स्वास्थ्य केंद्रों की मदद के लिए नेशनल गार्ड दलों को तैनात किया है। 

डेल्टा से ज्यादा खतरनाक और संक्रामक है ओमीक्रोन 
ओमीक्रोन वैरिएंट को डेल्टा से ज्यादा खतरनाक और संक्रामक बताया गया है। यह कोविड पीड़ित रह चुके लोगों को तीन बार संक्रमित कर सकता है। दक्षिण अफ्रीका में 24 नवंबर को इसका पहला मामला सामने आया था। अब तक इस वैरिएंट के मरीज 30 से ज्यादा देशों में मिल चुके हैं। हालांकि, अभी इस बारे में बहुत कुछ स्पष्ट नहीं है कि यह वैरिएंट कितना खतरनाक है।

यह भी पढ़ें
Omicron खतरे के बीच दक्षिण अफ्रीका से आए 10 विदेशी नागरिक गायब, खोजने में फूले प्रशासन के हाथपांव
Omicron Update : साउथ अफ्रीका नहीं लगाएगा लॉकडाउन, स्वास्थ्य मंत्री ने बताया चौथी लहर से निपटने का प्लान

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस