Russia Ukraine War: रूसी मिसाइल हमले में यूक्रेन के 12 लोगों की मौत, जेलेंस्की ने की और हथियारों की मांग

Published : Jan 15, 2023, 08:46 AM ISTUpdated : Jan 15, 2023, 08:50 AM IST
Russia Ukraine War: रूसी मिसाइल हमले में यूक्रेन के 12 लोगों की मौत, जेलेंस्की ने की और हथियारों की मांग

सार

रूस ने यूक्रेन पर 30 से अधिक मिसाइलों से हमला किया। निप्रो शहर के एक 9 मंजिला अपार्टमेंट पर मिसाइल गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई और 60 लोग घायल हो गए। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि हमने 33 में से 21 रूसी मिसाइलों को मार गिराया है।

कीव। रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग हर गुजरते दिन के साथ तेज होती जा रही है। शनिवार को रूस ने यूक्रेन पर बड़े हमलों की एक नई लहर शुरू की। पूरे यूक्रेन में मिसाइलों से हमला किया गया। निप्रो शहर में एक नौ मंजिला अपार्टमेंट पर मिसाइल गिरी, जिससे कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई।

रूस ने यूक्रेन पर 30 से अधिक मिसाइलें दागीं। मिसाइलों से किए गए हमले में रूस ने यूक्रेन के ऊर्जा के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया। मिसाइल का मलबा यूक्रेन के पश्चिमी पड़ोसी मोल्दोवा में भी मिला। एक मिसाइल निप्रो शहर के 9 मंजिला अपार्टमेंट बिल्डिंग पर गिरा, जिससे 12 लोगों की मौत हो गई और 60 लोग घायल हो गए। 

जेलेंस्की ने कहा- 21 मिसाइलों को मार गिराया
मिसाइल लगने से बिल्डिंग मलबे में बदल गया। राहत और बचाव टीम ने 37 लोगों को बिल्डिंग से बाहर निकाला। इस हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की ने मित्र देशों से और अधिक हथियारों की मांग की है। उन्होंने कहा कि हमने 33 में से 21 रूसी मिसाइलों को मार गिराया है।  

प्रभावित हुई बिजली आपूर्ति 
निप्रो में एक अपार्टमेंट के अलावा, रूसी हमलों ने कीव और अन्य स्थानों पर महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को भी नष्ट कर दिया। यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि रूसी हमले से बिजली की आपूर्ति प्रभावित हुई है। इससे सर्दी के दिनों में लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। पानी की सप्लाई भी प्रभावित हुई है। आने वाले दिनों में मुश्किल और बढ़ सकती है। 

यह भी पढ़ें- PAK के पेशावर में पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला, DSP सहित 3 पुलिसकर्मी मारे गए, हैंड ग्रेनेड और स्नाइपर गन का यूज

मोल्दोवा में गिरा रूसी मिसाइल का मलबा 
रूसी हमले में जेलेंस्की के गृहनगर क्रिवी रिह में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक घायल हो गया। यहां छह घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। रूस द्वारा दागे गए मिसाइल का मलबा यूक्रेन के पड़ोसी देश मोल्दोवा में गिरा है। मोल्दोवा के राष्ट्रपति ने रूसी हमलों की निंदा की है। राष्ट्रपति मैया सैंडू ने ट्वीट किया, "यूक्रेन के खिलाफ रूस के क्रूर युद्ध ने मोल्दोवा को फिर से सीधे प्रभावित किया। मोल्दोवन सीमा पुलिस को उत्तरी मोल्दोवा में लार्गा गांव के पास रॉकेट के टुकड़े मिले हैं।"

यह भी पढ़ें- चीन में कोरोना से इस महीना में मर गए 60 हजार से अधिक, WHO ने कहा-डेटा को छुपा रहा ड्रैगन

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?