12 मंदिरों की 14 मूर्तियां तोड़ने वालों को पकड़ने में नकारा साबित हुआ बांग्लादेश, अब हमलावरों पर रखा 1 लाख का इनाम

बांग्लादेश में 4 फरवरी को एक साथ 12 मंदिरों में 14 मूर्तियां तोड़ने की घटना को लेकर बढ़ते आक्रोश के बीच हमलावरों पर इनाम घोषित किया है। बलियाडांगी उपजिला परिषद के अध्यक्ष अली असलम ज्वेल ने यह इनाम की घोषणा की है।

Amitabh Budholiya | Published : Feb 14, 2023 2:30 AM IST / Updated: Feb 14 2023, 08:02 AM IST

ढाका. बांग्लादेश में 4 फरवरी को एक साथ 12 मंदिरों में 14 मूर्तियां तोड़ने की घटना को लेकर बढ़ते आक्रोश के बीच हमलावरों पर इनाम घोषित किया है। बलियाडांगी उपजिला परिषद के अध्यक्ष अली असलम ज्वेल ने यह इनाम की घोषणा की है। स्थानीय प्रशासन ने 13 फरवरी को ठाकुरगांव में हुए इस शर्मनाक कांड में शामिल हमलावरों की सूचना देने वाले को एक लाख रुपये(बांग्लादेशी मुद्रा) का इनाम देने की घोषणा की। पढ़िए पूरा मामला...

Latest Videos

बलियाडांगी उपजिला परिषद के अध्यक्ष अली असलम ज्वेल ने इनाम का ऐलान करते हुए कहा-“जिसने भी यह किया है, उसे ऐसा नहीं करना चाहिए। हम सब अब एक साथ हैं और इस तरह की घटनाएं हमारे इलाके में पहली बार हुई हैं। मैंने पहले ही मंदिरों का दौरा किया है और इस मुद्दे पर कई लोगों से बात की है।”

तीन यूनियनों- धंतोला, चारोल और परिया यूनियनों के तहत बारह मंदिरों के हिंदू देवी-देवताओं की चौदह मूर्तियां 4 फरवरी को खंडित पाई गई थीं। बलियाडांगी उपजिला में सिंदूरपिंडीर होरीबासर मंदिर समिति के अध्यक्ष जतींद्रनाथ सिंग ने अगले दिन थाने में मामला दर्ज कराया था। बलियाडांगी उपजिला पूजा उत्सव परिषद(Baliadangi Upazila Puja Celebration Parishad) के महासचिव विद्यानाथ बर्मन ने मामले की पुष्टि की थी।

इस्लामिक कट्टपंथियों की इस हरकत ने बांग्लादेश की किरकिरी करा दी थी। हिंदू समुदाय सड़कों पर उतर आया था। इसके बाद बांग्लादेश के गृहमंत्री असदुज्जमां खान का बयान सामने आया था। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया था। साथ ही यह भी कहा था कि सरकार के पास बांग्लादेश से हिंदुओं को बाहर करने की कोई योजना नहीं है। अवामी लीग हिंदु समुदाय से प्यार करती है और गैर-साम्प्रदायिकता में विश्वास करती है। उन्होंने यह भी कहा था कि 'हमारा हिंदू समाज इस देश में था और रहेगा।'

बता दें कि रात के समय धनतला संघ के सिंदूरपिंडी इलाके में नौ, परिया संघ के कॉलेजपाड़ा इलाके में चार और चरोल संघ के शाहबाजपुर नाथपारा इलाके के एक मंदिर में 14 मूर्तियों को तोड़ दिया गया था। ज्यादातर मूर्तियां सड़क किनारे बने मंदिरों की हैं।”

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय लगातार मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर है। नवंबर, 2022 में रंगपुर के कौनिया उपजिला में अज्ञात बदमाशों के एक समूह ने शहीद बाग केंद्रीय श्मशान और काली मंदिर की हिंदू मूर्तियों में तोड़फोड़ की थी। क्लिक करके पढ़ें

यह भी पढ़ें

'जिहाद' पर बोलते हुए मदनी का कोर्ट और सरकार पर बड़ा इल्जाम-'दंगों के दौरान भी मुसलमान मारे जाते हैं, लूटे भी मुसलमान जाते हैं'

'कुरान के अपमान' पर 'मॉब लिंचिंग' ने PAK की कराई दुनियाभर के मीडिया में बदनामी, अब ताबड़तोड़ 14 गिरफ्तारियां

 

Share this article
click me!

Latest Videos

ईरान युद्ध में उतरा तो दुनिया में मचेगा हाहाकार! आ जाएगा Oil और Gas का संकट
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के नूंह में जनता को संबोधन।
Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।