4.7 तीव्रता के भूकंप से फिर दहला तुर्किए, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 34 हजार के पार

तुर्किए और सीरिया में भूकंप के चलते मरने वालों का आंकड़ा 34 हजार के पार पहुंच गया है। रविवार आधी रात को तुर्किए में 4.7 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र कहमनमारास के पास था।

अंकारा। 6 फरवरी और 7 फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप से तुर्किए और सीरिया में मरने वालों का आंकड़ा 34 हजार के पार पहुंच गया है। इस बीच तुर्किए एक बार फिर भूकंप के झटके से दहल गया। रविवार आधी रात को आए भूकंप की तीव्रता 4.7 थी। भूकंप का केंद्र सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में से एक कहमनमारास के पास था।

अमेरिका के जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप रविवार रात 00:03 बजे आया। भूकंप का केंद्र 15.7 किलोमीटर की गहराई में था। तुर्किए और सीरिया में भूकंप आने के एक सप्ताह बाद भी राहत और बचाव अभियान जारी है। हालांकि गुजरते वक्त के साथ मलबे से लोगों के जिंदा निकालने की उम्मीद घटती जा रही है। 

Latest Videos

बता दें कि तुर्किए और सीरिया में सोमवार (4:17 बजे) को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप का केंद्र तुर्किए के गजियांटेप शहर के करीब 18 किलोमीटर गहराई में था। इसके बाद मंगलवार को 7.5 तीव्रता का भूकंप आया था।  

यह भी पढ़ें- सीरिया में भयंकर भूकंप के बाद बड़ा आतंकी हमला: इस्लामिक स्टेट ने ली हमले की जिम्मेदारी, कई लोग बेमौत मारे गए...

अफगानिस्तान के फैजाबाद में आया 4.3 तीव्रता का भूकंप
दूसरी ओर अफगानिस्तान के फैजाबाद में सोमवार को 4.3 तीव्रता का भूकंप आया है। भूकंप का केंद्र फैजाबाद से 100 किमी दक्षिण पूर्व में था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप सुबह करीब 6:47 बजे आया। इसका केंद्र 135 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप के चलते जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। अफगानिस्तान में एक महीने में आया यह दूसरा भूकंप है। इससे पहले 22 जनवरी को फैजाबाद से 79 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में सुबह 9:04 बजे 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था।

यह भी पढ़ें- सीरिया मर रहा था, राष्ट्रपति मुस्करा रहे थे, भूकंप से मची तबाही के बीच बैन हटवाने 'विक्टिम कार्ड' खेलने में जुटा मुस्लिम देश

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News