
अंकारा। 6 फरवरी और 7 फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप से तुर्किए और सीरिया में मरने वालों का आंकड़ा 34 हजार के पार पहुंच गया है। इस बीच तुर्किए एक बार फिर भूकंप के झटके से दहल गया। रविवार आधी रात को आए भूकंप की तीव्रता 4.7 थी। भूकंप का केंद्र सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में से एक कहमनमारास के पास था।
अमेरिका के जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप रविवार रात 00:03 बजे आया। भूकंप का केंद्र 15.7 किलोमीटर की गहराई में था। तुर्किए और सीरिया में भूकंप आने के एक सप्ताह बाद भी राहत और बचाव अभियान जारी है। हालांकि गुजरते वक्त के साथ मलबे से लोगों के जिंदा निकालने की उम्मीद घटती जा रही है।
बता दें कि तुर्किए और सीरिया में सोमवार (4:17 बजे) को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप का केंद्र तुर्किए के गजियांटेप शहर के करीब 18 किलोमीटर गहराई में था। इसके बाद मंगलवार को 7.5 तीव्रता का भूकंप आया था।
यह भी पढ़ें- सीरिया में भयंकर भूकंप के बाद बड़ा आतंकी हमला: इस्लामिक स्टेट ने ली हमले की जिम्मेदारी, कई लोग बेमौत मारे गए...
अफगानिस्तान के फैजाबाद में आया 4.3 तीव्रता का भूकंप
दूसरी ओर अफगानिस्तान के फैजाबाद में सोमवार को 4.3 तीव्रता का भूकंप आया है। भूकंप का केंद्र फैजाबाद से 100 किमी दक्षिण पूर्व में था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप सुबह करीब 6:47 बजे आया। इसका केंद्र 135 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप के चलते जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। अफगानिस्तान में एक महीने में आया यह दूसरा भूकंप है। इससे पहले 22 जनवरी को फैजाबाद से 79 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में सुबह 9:04 बजे 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।