अमेरिका में फिर उड़ते दिखा एक और संदिग्ध बलून, 10 दिन में ऐसी तीसरी चीज मार गिराई गई

अमेरिका ने कनाडा के ऊपर ‘बेलनाकार-cylindrical’ वस्तु गिराने के एक दिन बाद रविवार(12 फरवरी) को अपने हवाई क्षेत्र में इसी तरह की एक और अज्ञात हवाई वस्तु को मार गिराया।

Amitabh Budholiya | Published : Feb 13, 2023 12:51 AM IST

वाशिंगटन(Washington). अमेरिका ने कनाडा के ऊपर ‘बेलनाकार-cylindrical’ वस्तु गिराने के एक दिन बाद रविवार(12 फरवरी) को अपने हवाई क्षेत्र में इसी तरह की एक और अज्ञात हवाई वस्तु(unidentified airborne object) को मार गिराया। बता दें कि चीन के जासूसी और निगरानी गुब्बारे(Chinese Spy and surveillance Balloon) को मार गिराने और फिर उसका मलबा लौटाने से इनकार करने से पहले ही अमेरिका और चीन में तनातनी चली आ रही है। पढ़िए पूरी डिटेल्स...

पढ़िए पूरी डिटेल्स...10 दिन में तीसरा बलून मार गिराया

Latest Videos

पेंटागन के प्रेस सेक्रेट्री ब्रिगेडियर जनरल पैट रायडर ने कहा कि राष्ट्रपति जो बिडेन के निर्देश पर एक एफ-16 लड़ाकू विमान ने मिशिगन राज्य में ह्यूरॉन झील के ऊपर अमेरिकी हवाई क्षेत्र में लगभग 20,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ने वाली वस्तु को सफलतापूर्वक मार गिराने के लिए एआईएम9एक्स फायर किया।

पिछले शनिवार(4 फरवरी) को दक्षिण कैरोलिना के तट से दूर अटलांटिक महासागर में एक चीनी निगरानी गुब्बारे को मार गिराने के बाद यह एक सप्ताह में अज्ञात अनआइडेंटिफाइड एयरबोर्न आब्जेक्ट को गिराने का यह तीसरा मामला है। इसी तरह के दो अन्य आब्जेक्ट को अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने शुक्रवार को अलास्का में शनिवार को कनाडा के हवाई क्षेत्र में मार गिराया था।

अमेरिका ने अटलांटिक महासागर में मार गिराए गए बलून को साफ तौर पर चीन का बताया था। हालांकि तीनों की उत्पत्ति का खुलासा अभी तक अमेरिका और कनाडा के अधिकारियों द्वारा नहीं किया गया है।

बिडेन ने रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन की सिफारिश पर रविवार को इस हवाई वस्तु को मार गिराने का आदेश दिया गया था। इस एयरबोर्न आग्जेक्ट के रास्ते और ऊंचाई को लेकर चिंता जाहिर की गई थी। कहा गया था कि इससे सिविल एविएशन के लिए खतरा हो सकता है।

पेंटागन के अधिकारी ने कहा कि इसे ऐसी जगह पर मार गिराया गया, जहां जमीन पर लोगों को कोई असर न हो। वहीं, इसका मलबा आसानी से मिल सके। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई में किसी भी नागरिक के घायल होने या अन्यथा प्रभावित होने के कोई संकेत नहीं हैं।

रविवार सुबह इस बलून का पता लगाने के बाद उत्तर अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड ने उस पर नजर र रडार ट्रैक बनाए रखा था।

यह भी पढ़िए

जासूसी गुब्बारे की 'हवा' निकाले जाने से बौखलाया चीन, अमेरिकी विदेश मंत्री से टेलिफोन पर भी बात करने से इनकार

Study: भारत में ग्लेशियल लेक के 50Km दायरे में रहने वाले 30 लाख लोगों पर मंडरा रहा बाढ़ का खतरा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया