टेकऑफ के लिए रनवे पर दौड़ रहे विमान की ट्रक से हुई टक्कर, दो फायर फाइटर्स की मौत, देखें वीडियो

पेरु के जॉर्ज चावेज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक विमान टेकऑफ के लिए रनवे पर दौड़ रहा था तभी उसकी टक्कर ट्रक से हो गई। हादसे में दो फायर फाइटर्स की मौत हो गई। विमान में सवार यात्रियों और क्रू मेंबर्स की जान बच गई। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 19, 2022 7:26 AM IST / Updated: Nov 19 2022, 01:01 PM IST

लीमा (पेरु)। पेरु के लीमा के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक विमान टेकऑफ के लिए तेज रफ्तार से रनवे पर दौड़ रहा था। इसी दौरान उसकी टक्कर दमकल के ट्रक से हो गई। हादसे में दो फायर फाइटर्स की मौत हो गई। घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। 

घटना जॉर्ज चावेज इंटरनेशनल एयरपोर्ट की है। शुक्रवार को LATAM एयरलाइंस का एक विमान टेकऑफ करने जा रहा था। इसी दौरान रनवे पर उसके सामने अग्निशमन विभाग का एक ट्रक आ गया। ट्रक से टक्कर लगने के बाद विमान में आग लग गई। अग्निशमन विभाग के जवानों ने आग बुझाकर बड़ा हादसा टाला। विमान की टक्कर जिस ट्रक से हुई थी उसमें सवार दो फायर फाइटर्स की मौत हो गई। 

विमान में सवार थे 102 यात्री
हादसे में विमान सवार कोई यात्री या प्लाइट क्रू का सदस्य हताहत नहीं हुआ। जिस विमान की ट्रक से टक्कर हुई वह एयरबस कंपनी द्वारा बनाया गया A320neo था। विमान में 102 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स सवार थे। हादसे के बाद एयरपोर्ट से सभी विमानों की आवाजाही को रोक दिया गया। मामले की जांच की जा रही है। घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं। 

 

 

वीडियो में देखा जा सकता है कि सफेद रंग का एक विमान तेज रफ्तार से रनवे पर आगे बढ़ रहा है। इस दौरान रनवे के पास तीन वाहन दिखते हैं। एक वाहन तेज रफ्तार से रनवे पर बढ़ता है। वाहन का ड्राइवर रनवे पर यू टर्न लेने की कोशिश करता है। इसी दौरान विमान से ट्रक की टक्कर हो जाती है। 

 

 

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान: ISI और सेना से बैर ने खतरे में डाली इमरान खान की जान, फिर हो सकती है हत्या की कोशिश

टक्कर लगते ही विमान में आग लग जाती है और काला धुआं निकलने लगा। एक अन्य वीडियो में विमान के पिछले हिस्से से आग निकलता दिख रहा है। ट्रक से लगी टक्कर के चलते विमान के बीच के हिस्से और पिछले हिस्से को नुकसान पहुंचा था।  

यह भी पढ़ें- हार्डकोर Twitter 2.0 से भूचाल, Blue tick की री-लॉन्चिंग से पहले एम्लॉयज के गुस्से से डरे मस्क ने बंद किए ऑफिस
 

Share this article
click me!