Mexico Shooting: मेक्सिको में फिर बरसी गोलियां, 3 लोगों की मौत-2 घायल, जानें आरोपी का क्या हुआ?

Published : May 16, 2023, 08:30 AM IST
Murder accident crime scene suicide

सार

मेक्सिको में फिर एक बार गोलीबारी (Mexico Shooting) का मामला सामने आया है। स्थानीय पुलिस की मानें इस शूटआउट में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं।

Mexico Shooting. अमेरिकी शहर मेक्सिको में एक बार फिर अंधाधुंध गोलीबारी में 3 लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय पुलिस की मानें तो इस गोलीबारी में दो लोग गंभीर तौर पर घायल हुए हैं और आरोपी भी शूटआउट में मारा गया है। पुलिस ने बताया कि यह शूटआउट न्यू मेक्सिको टाउन के एक स्कूल के पास हुई है। इस घटना को अंजाम देने वाला सख्श भी मौके पर ही मार दिया गया है।

Mexico Shooting: स्थिति नियंत्रण में हुई

स्थानीय पुलिस की मानें तो इस शहर में 50,000 से ज्यादा लोग रहते हैं दो स्टेट कैपिटल सांटा फे से करीब 320 किलोमीटर दूर है। हालांकि यह पता नहीं है कि आखिरकार यह गोलीबारी क्यों की गई। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। इस घटना में कई सिविलियंस को चोटें आई हैं। फार्मिंगटन पुलिस डिपार्टमेंट ने सोशल मीडिया पर घटना की जानकारी दी है, जिसमें 3 लोगों के मारे जाने की बात सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है और संदिग्ध की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। अमेरिका में शूटआउट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं जिसकी वजह से सरकार भी सख्त कदम उठाने का मन बना चुकी है। अमेरिका में हथियारों का लाइसेंस बंद करने की डिमांड भी होने लगी है।

Mexico Shooting: बंद कराए गए स्थानीय स्कूल

गोलीबारी की घटना के बाद स्थानीय स्तर पर स्कूलों को बंद कर दिया गया है। फार्मिंगटन पुलिस ने कहा है कि स्कूल के सभी स्टूडेंट्स और स्टाफ सुरक्षित हैं। किसी भी कर्मचारी या स्टूडेंट को खतरा नहीं है। सिर्फ इस साल की बात करें तो करीब 215 लोगों की मौत सिर्फ इस तरह के शूटआउट में हो चुकी है। नॉन गवर्नमेंटल ऑर्गनाइजेशन गन-वायलेंस आर्काइव का कहना है कि 2023 में हुई शूटआउट की घटना में 215 लोग मारे गए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका में बंदूक का लाइसेंस लेना बेहद आसान है लेकिन इन घटनाओं के बाद अमेरिका लाइसेंस की प्रक्रिया को और सख्त बनाने की कोशिश की जा सकती है।

यह भी पढ़ें

अमेरिका जाएंगे पीएम मोदी: US विदेश विभाग ने कहा- 'भारत के साथ हमारे संबंध सबसे ज्यादा परिणाम देने वाले'

 

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ट्रंप का कोर-फाइव प्लान: भारत को सुपरक्लब में शामिल करने की तैयारी-सच क्या है?
RBI का बड़ा बदलाव: UAE में रहने वाले NRI को बैंक अकाउंट के नियमों में बड़ी राहत-जानें पूरी अपडेट