इमरान के खिलाफ 37 केस दर्ज, एक और अरेस्ट वारंट जारी, SCO की बैठक में शामिल नहीं होगा पाकिस्तान

Published : Mar 10, 2023, 08:43 AM ISTUpdated : Mar 10, 2023, 08:44 AM IST
Imran khan

सार

इमरान खान के खिलाफ क्वेटा की एक कोर्ट ने अरेस्ट वारंट जारी किया है। उनके खिलाफ पाकिस्तान में 37 केस दर्ज हैं। दूसरी ओर पाकिस्तान ने भारत द्वारा आयोजित किए जा रहे SCO के चीफ जस्टिस की बैठक में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) गिरफ्तारी से बचने के लिए भागे फिर रहे हैं। उनके खिलाफ पूरे पाकिस्तान में 37 केस दर्ज किए गए हैं। क्वेटा की एक कोर्ट ने इमरान के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया है। इससे पहले भी अदालतों द्वारा इमरान की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किए गए थे।

क्वेटा के एक न्यायिक मजिस्ट्रेट ने इमरान खान के खिलाफ पाकिस्तान के संस्थानों के खिलाफ कथित टिप्पणी और नफरत फैलाने के मामले में जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। दूसरी ओर भारत द्वारा आयोजित किए जा रहे SCO (Shanghai Cooperation Organization) की बैठक में हिस्सा लेने से पाकिस्तान ने इनकार कर दिया है।

इमरान के खिलाफ 37 केस दर्ज

पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के प्रमुख इमरान खान के खिलाफ पूरे देश में 37 केस दर्ज किए गए हैं। इमरान के खिलाफ पाकिस्तान की पुलिस और संघीय जांच एजेंसी ने भी केस दर्ज किए हैं। इमरान के खिलाफ 37 मामले ऐसे हैं, जिनमें वह सीधे तौर पर आरोपी हैं। 25 मई 2022 को इमरान के खिलाफ 11 और 26 मई को 8 केस दर्ज किए गए थे। 8 अगस्त को तीन केस दर्ज किए गए थे। कुल मामलों में से पांच पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में चल रहे हैं।

भारत द्वारा आयोजित SCO की बैठक में शामिल नहीं होगा पाकिस्तान

पाकिस्तान ने गुरुवार को घोषणा किया कि भारत द्वारा आयोजित किए जा रहे एससीओ की बैठक में उसके चीफ जस्टिस हिस्सा नहीं लेंगे। नई दिल्ली में यह बैठक 10 से 12 मार्च को होने वाली है। गौरतलब है कि SCO के सदस्य देशों में पाकिस्तान एक मात्र ऐसा देश है जो बैठक में हिस्सा नहीं ले रहा है।

यह भी पढ़ें- कंगाल पाकिस्तान का हाल, पूरी सैलरी नहीं दे पा रही PIA, नौकरी छोड़ जा रहे पायलट

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने कहा कि पाकिस्तान एससीओ का सक्रिय सदस्य है। पाकिस्तान नियमित रूप से एससीओ की सभी गतिविधियों में भाग लेता है और रचनात्मक परिणामों के लिए योगदान देता है। दिल्ली में एससीओ की बैठक 10-12 मार्च 2023 को होने वाली है। इस दौरान पाकिस्तान के चीफ जस्टिस की पहले से कई बैठकें तय हैं। इसके चलते वे एससीओ के सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की बैठक में भाग नहीं ले पाएंगे। उन्होंने अपने भारतीय समकक्ष से इसके लिए खेद व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें- इमरान खान के समर्थकों पर पुलिस ने की लाठियों की बारिश, बंदूक की बट से हुई पिटाई, होंडा की फैक्ट्री पर लगा ताला

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दिल्ली के स्मॉग का इलाज-क्या सच में बीजिंग की रणनीति से मिल सकती है राह!
व्हाइट हाउस में ट्रंप की धमाकेदार घोषणा-अर्थव्यवस्था मजबूत, सीमा अब अटूट! जानिए भाषण के मुख्य अंश