
इजरायल. यहां के माउंट मेरोन में शुक्रवार रात बोनफायर फेस्टिवल के दौरान मची भगदड़ में 44 लोगों की मौत की खबर है। इसमें 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल तक ले जाने हेलिकाप्टर की मदद ली गई। बताया जाता है कि कुछ लोग सीढ़ियों से फिसल गए और देखते ही देखते भगदड़ मच गई। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे आपदा बताया है।
लाग बी ओमर त्योहार कहलाता है
इजरायल में इमरजेंसी सेवाओं के हेड मेगन डेविड एडम के मुताबिक घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए 5 हेलिकॉप्टर्स बुलाना पड़े। वहीं, दर्जनों एंबुलेंस और इमरजेंसी व्हीकल भी बुलाई गई थीं। यहूदी हर साल लाग बी'ओमर त्योहार मनाने मेरोन आते हैं। इसमें आग जलाकर लोग चारों ओर से प्रार्थना करते हैं मेरोन शहर में रब्बी शिमोन बार योचाई का मकबरा है। इजरायली मीडिया के मुताबिक गुरुवार रात करीब एक लाख लोग इस आयोजन में शामिल होने पहुंचे थे। कोरोना महामारी के बीच इजरायल में यह सबसे बड़ा धार्मिक कार्यक्रम था।
(फोटो क्रेडिट-AP)
#MountMeron https://t.co/rHjBJLoyd9 pic.twitter.com/Hu9BnQrDF0
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।