
वाशिंगटन। घर से गोपनीय दस्तावेज मिलने के मामले में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की परेशानी कम नहीं हो रही है। अब ऐसी जानकारी सामने आई है कि उनके परिवार के घर से तलाशी के दौरान छह और गोपनीय दस्तावेज मिले हैं। राष्ट्रपति के निजी वकील बॉब बाउर ने शनिवार को अपने बयान में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अमेरिकी न्याय विभाग के अधिकारियों ने इस सप्ताह डेलावेयर स्थित जो बाइडेन के परिवार के घर की तलाशी के दौरान छह और गोपनीय दस्तावेज बरामद किए थे। शुक्रवार को न्याय विभाग के अधिकारियों ने गोपनीय दस्तावेजों की तलाश के लिए जो बाइडेन के डेलवेयर स्थित घर और विलमिंगटन स्थित पूर्व ऑफिस में छापेमारी की थी। गोपनीय दस्तावेज उस वक्त के हैं जब जो बाइडेन उप राष्ट्रपति थे। आरोप है कि वह पद छोड़ने से पहले गोपनीय दस्तावेज अपने साथ ले गए थे।
जो बाइडेन ने कहा- नहीं की कोई गलती
घर से गोपनीय दस्तावेज मिलने के मामले में जो बाइडेन ने कहा था कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। वह गलती से दस्तावेज अपने साथ ले गए थे। गोपनीय दस्तावेज सबसे पहले बाइडेन से जुड़े एक थिंक टैंक के ऑफिस में मिले थे। इसके बाद बाइडेन के ऑफिस और घर की तलाशी में अब तक लगभग एक दर्जन दस्तावेज मिले हैं।
यह भी पढ़ें- सोमालिया में अमेरिकी सेना ने किया हवाई हमला, आतंकी संगठन अल शबाब के 30 लड़ाके मारे गए
बाइडेन के वकील बाउर ने कहा कि जब्त किए गए कुछ नए कागजात बाइडन के सिनेटर रहने के वक्त के हैं। वहीं, कुछ उप राष्ट्रपति के पद पर रहने के समय के हैं। गुरुवार को बाइडेन ने पुराने गोपनीय दस्तावेजों की खोज को लेकर मचे बवाल को खारिज किया था। कैलिफोर्निया की यात्रा के दौरान पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि आप वहां कुछ भी नहीं पाएंगे।"
यह भी पढ़ें- बाइडेन के कार्यकाल में बढ़ी अवैध सीमा घुसपैठ की घटना, इसमें सबसे ज्यादा क्यूबा और निकारगुआन के लोग
बता दें कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ भी सरकारी कागजात घर ले जाने का केस चल रहा है। राष्ट्रपति पद से हटते समय ट्रम्प व्हाइट हाउस से सैकड़ों दस्तावेजों को फ्लोरिडा स्थित अपने घर ले गए थे।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।