USA में फायरिंग की चौंकाने वाली घटना, 6 साल के छात्र ने स्कूल में ही टीचर को कर दिया शूट

Published : Jan 07, 2023, 07:19 AM ISTUpdated : Jan 07, 2023, 07:21 AM IST
 USA में फायरिंग की चौंकाने वाली घटना, 6 साल के छात्र ने स्कूल में ही टीचर को कर दिया शूट

सार

अमेरिका के वर्जीनिया में एक प्राइमरी स्कूल के छात्र ने फायरिंग करके अपनी टीचर को घायल कर दिया। चौंकाने वाली यह घटन रिचनेक एलीमेंट्री स्कूल के अंदर शुक्रवार दोपहर हुई।

न्यूपोर्ट न्यूज (Newport News). अमेरिका में एक बार फिर फायरिंग की खबर है, लेकिन यह मामला बेहद चौंकाने वाला है। यहां के वर्जीनिया में एक प्राइमरी स्कूल के छात्र ने फायरिंग करके अपनी टीचर को घायल कर दिया। लोकल मीडिया ने पुलिस और स्कूल के अधिकारियों के हवाले से बताया कि रिचनेक एलीमेंट्री स्कूल(Richneck Elementary School) के अंदर शुक्रवार दोपहर एक फर्स्ट ग्रेड स्टूडेंट ने एक टीचर को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस प्रमुख स्टीव ड्रू(Steve Drew) ने कहा कि एक 6 साल का लड़का अपने टीचर से किसी बात को लेकर नाराज था। इसके बाद उसने अपनी हैंडगन से टीचर पर फायर कर दिए। पढ़िए चौंकाने वाली घटना...


1. न्यूपोर्ट न्यूज के पुलिस प्रमुख स्टीव ड्रू(Steve Drew) ने कहा कि यह एक एक्सीडेंटल शूटिंग नहीं थी। लड़के ने एक राउंड फायर किया था। लड़के को हिरासत में ले लिया गया। कोई अन्य छात्र घायल नहीं हुआ। हालांकि 30 साल की टीचर को जानलेवा चोटें आई हैं।

2. पुलिस प्रमुख ने बताया कि घायल टीचर को उसी एरिया के एक अस्पताल में ले जाया गया। फिलहाल डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं, लेकिन हालत गंभीर है।

3.एक 6 वर्षीय छात्रा की मां ने बेटी के हवाले से घटना के बारे में बताया। मों ने कहा कि बेटी ने शूटिंग देखी, जो लगभग 2 बजे हुई। लड़की ने डेली प्रेस रिपोर्टर को बताया कि उसके पहली कक्षा के सहपाठियों में से एक ने टीचर को गोली मार दी। हालांकि छात्रा की मां ने अपनी बेटी के नाम का जिक्र नहीं करने दिया।

4. लड़की ने कहा कि टीचर के पेट में गोली लगी और वह घुटनों के बल गिर पड़ीं। अपने बच्चों को लेने स्कूल पहुंचे कई स्टूडेंट्स के माता-पिता ने मीडिया को बताया कि उन्हें घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने जानकारी दी कि एक छात्र ने एक शिक्षक को गोली मार दी।

5. पुलिस प्रमुख ने कहा कि शुक्रवार की रात तक यह स्पष्ट नहीं था कि शूटिंग में इस्तेमाल की गई हैंडगन स्टूडेंट तक  कैसे पहुंची और टीचर से उसका विवाद क्या था?

6.रिचनेक एलीमेंट्री उत्तरी न्यूपोर्ट न्यूज़ में रिचनेक रोड से दूर एक पूरी तरह से मान्यता प्राप्त पब्लिक स्कूल है। वर्जीनिया शिक्षा विभाग के अनुसार, 2022-23 स्कूल वर्ष में यहां 553 छात्रों का नामांकन हुआ था।

7.न्यूपोर्ट न्यूज के सुपरिटेंडेंट जॉर्ज पार्कर III ने कहा कि स्कूल में सोमवार तक क्लास कैंसल हैं, क्योंकि वे अपने कर्मचारियों और स्टूडेंट्स की मेंटल हेल्थ पर वर्क कर रहे हैं। ताकि ऐसी घटनाएं फिर न हों।

8.गोली चलने की खबर फैलने के बाद सैकड़ों माता-पिता शुक्रवार दोपहर 128 डील ड्राइव पर स्कूल को बाहर जमा हो गए। वे अपने बच्चों को साथ ले जाना चाहते थे। इसके चलते वहां ट्रैफिक जाम हो गया।

9.न्यूपोर्ट न्यूज के पुलिस प्रमुख स्टीव ड्रू ने कहा है कि गोलीबारी को लेकर दोपहर करीब 2 बजे उन्हें कॉल मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी।

10. बता दें कि न्यूपोर्ट न्यूज की आबादी 1 लाख 85 हजार से अधिक है। यह शहर चेसापीक और वर्जीनिया बीच से करीब 40 मील दूर है। इस शहर में अमेरिकी नौसेना के लिए जहाजों का निर्माण होता है।

यह भी पढ़ें
CCTV के जरिये पहचाने गए 'वंदे भारत ट्रेन' पर पत्थर फेंकने वाले ये चारों उपद्रवी, एक बड़ा चौंकाने वाला खुलासा
USA ने जिसे 'मोस्ट वांटेड' कहा, 9 साल जेल में रहा कौन है ये रसोइया, जिसे पुतिन का उत्तराधिकारी माना जा रहा?
बाली उमर का प्यार: अब्बू ने सिर पर कुरान रखकर खाई थी कसम कि बेटी को घर लाकर रहेंगे, दुआ कबूल

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?