
Herat Afghanistan Bus Accident: अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांत हेरात में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां एक यात्री बस ट्रक और मोटरसाइकिल से टकरा गई, जिसके बाद बस में आग लग गई। इस हादसे में कम से कम 71 लोगों की मौत हो गई, जिनमें करीब 17 बच्चे भी शामिल हैं। प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता अहमदुल्लाह मुत्ताकी ने बताया कि यह हाल के समय का सबसे भयावह सड़क हादसा है। उन्होंने कहा, “हेरात में बस ट्रक और मोटरसाइकिल से टकरा गई, जिससे 71 लोगों की मौत हो गई।”
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हादसे के बाद बस आग की लपटों में घिरी हुई दिख रही है।आसपास मौजूद लोग घबराए और डरे हुए नजर आ रहे हैं। प्रांतीय अधिकारी मोहम्मद यूसुफ सईदी ने बताया कि बस में सवार सभी यात्री अफगान प्रवासी थे, जिन्हें ईरान से निकाला गया था। ये लोग सीमा पार करने के बाद इस्लाम कला से बस में बैठे थे और काबुल की ओर जा रहे थे।
प्रांतीय अधिकारी अहमदुल्लाह मुत्ताकी ने बताया कि हादसा हेरात शहर के बाहर गुजारा जिले में हुआ। बस की लापरवाही और तेज रफ्तार के चलते पहले मोटरसाइकिल से टकराई, इसके बाद बस में आग लग गई। पुलिस ने बताया कि बस में सवार सभी यात्री प्रवासी थे, जिन्होंने इस्लाम कला बॉर्डर से सफर शुरू किया था। इस हादसे में सिर्फ तीन यात्री ही बच पाए है बाकी सभी की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: हॉट माइक में कैद हुई डोनाल्ड ट्रंप की फुसफुसाहट...मैक्रों से पुतिन को लेकर कह दी ये बड़ी बात
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।