टैरिफ युद्ध के बीच चीन का बड़ा ऐलान, भारत की इन तीन बड़ी चुनौतियों का करेगा समाधान

Published : Aug 19, 2025, 11:58 AM IST
विदेश मंत्री एस. जयशंकर और वांग यी

सार

India China Relation: चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने भारत की तीन बड़ी समस्याओं को हल करने का भरोसा दिया है। प्रधानमंत्री मोदी की संभावित चीन यात्रा से पहले ये अहम दौरा है। 

India China Relation: भारत और चीन के रिश्तों में अब सकारात्मक बदलाव दिखने लगे हैं। चीन ने भरोसा दिलाया है कि वह भारत को उर्वरक, रेयर अर्थ मिनरल्स और टनल बोरिंग मशीनों की आपूर्ति फिर से शुरू करेगा। चीन ने भरोसा दिया है कि वह भारत की तीन बड़ी जरूरतों को पूरा करेगा। उर्वरक, रेयर अर्थ मिनरल्स और टनल बोरिंग मशीनों की आपूर्ति फिर से शुरू करेगा।

दो दिन के भारत दौरे पर चीन के विदेश मंत्री

बता दें कि चीन के विदेश मंत्री वांग यी दो दिन के भारत दौरे पर हैं। सोमवार को उन्होंने भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मुलाकात की और मदद का भरोसा दिलाया। पिछले महीने जब डॉ. जयशंकर चीन गए थे, तो उन्होंने यूरिया, एनपीके, डीएपी जैसे उर्वरक और दुर्लभ खनिजों की कमी का मुद्दा उठाया था। उस बातचीत का असर अब दिखने लगा है।

सीमा पर तनाव कम करने पर दिया जोर

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात के दौरान कहा कि भारत और चीन को अपने संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए साफ और रचनात्मक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए। बैठक में जयशंकर ने पूर्वी लद्दाख में एलएसी के पास सीमावर्ती क्षेत्रों में तनाव कम करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। इस क्षेत्र में दोनों देशों की सेनाओं के बीच चार साल से ज्यादा समय से गतिरोध चल रहा है। जयशंकर ने यह भी साफ किया कि ताइवान को लेकर भारत का रुख नहीं बदला है। भारत आर्थिक और सांस्कृतिक संबंध बनाए रखने के लिए राजनयिक उपस्थिति जारी रखेगा। दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए कि वाशिंगटन की मौजूदा नीतियों के चलते दोनों देशों को और करीब आने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें: ISS से लौटे भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने की पीएम मोदी से मुलाकात, Axiom-4 Mission की Earth Photos की चर्चा

एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग ले सकते हैं पीएम मोदी

चीन के विदेश मंत्री वांग यी का यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन की संभावित यात्रा से पहले हो रहा है। पीएम मोदी 31 अगस्त से सितंबर तक तियानजिन में होने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

13 लोगों के हत्यारे को पीड़ित के 13 वर्षीय रिश्तेदार ने 80 हजार लोगों के सामने दी फांसी
दिल्ली में पुतिन का पावर शो! मोदी-पुतिन मुलाकात में क्या हुआ? देखिए अंदर की शानदार तस्वीरें