नेपाल के रिजॉर्ट में हुई थी 8 भारतीयों की मौत, अब सरकार ने लगाया तीन महीने का बैन

नेपाल ने खराब सुरक्षा व्यवस्था और प्रबंधन संबंधी खामियों के कारण उस पर्वतीय रिजॉर्ट का लाइसेंस तीन महीनों के लिए निलंबित कर दिया है, जहां चार नाबालिग समेत आठ भारतीय पर्यटकों की दम घुटने के कारण मौत हो गई थी।

 

Asianet News Hindi | Published : Feb 12, 2020 5:38 PM IST

काठमांडू. नेपाल ने खराब सुरक्षा व्यवस्था और प्रबंधन संबंधी खामियों के कारण उस पर्वतीय रिजॉर्ट का लाइसेंस तीन महीनों के लिए निलंबित कर दिया है, जहां चार नाबालिग समेत आठ भारतीय पर्यटकों की दम घुटने के कारण मौत हो गई थी।

केरल के पर्यटकों की हुई थी मौत

गौरतलब है कि केरल के 15 पर्यटकों के समूह में से आठ पर्यटकों की 21 जनवरी को दम घुटने से मौत हो गई थी। वे मकवानपुर जिले के एक पर्वतीय रिजॉर्ट में रुके थे, जहां कमरे में हीटर से गैस लीक होने के कारण वे बेहोश हो गए थे तथा उनकी मौत हो गई थी।

रिजॉट पर लगा तीन महीने का प्रतिबंध

पांच सदस्यीय जांच समिति की अध्यक्षता कर रहे पर्यटन विभाग के निदेशक सुरेंद्र थापा ने बताया कि पर्यटन तथा नागर विमानन मंत्रालय द्वारा गठित समिति की रिपोर्ट के आधार पर मंत्रालय ने एवरेस्ट पैनोरेमा रिजॉर्ट पर तीन महीनों का प्रतिबंध लगा दिया गया है। थापा ने  बताया कि जांच समिति को भारतीय यात्रियों की कुछ गलतियों का पता भी चला, हालांकि इस घटना के पीछे एक बड़ी वजह रिजॉर्ट में सुरक्षा प्रावधानों में कमी है।

दम घुटने से हुई थी 4 नाबालिक समेत 8 लोगों की मौत

उन्होंने बताया कि रिजॉर्ट प्रबंधन से वहां सुधार कार्य कराने और सुरक्षा उपायों को लागू करने के लिए कहा गया है।  “हमने रिजॉर्ट से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि दोबारा खोलने से पहले वहां समुचित सुरक्षा उपाए सुनिश्चित किए जाएं।” नेपाल में इस साल जनवरी में रिजॉर्ट में ठहरे आठ भारतीय पर्यटकों की हीटर से संदिग्ध गैस रिसाव के कारण दम घुटने से मौत हो गई थी।

ये केरल के 15 लोगों के एक समूह का हिस्सा थे, जो केरल से पोखरा गया था। वे अपने घर वापस लौट रहे थे और सोमवार की रात मकवानपुर जिले के दमन में एवरेस्ट पैनोरमा रिजॉर्ट में रुके थे।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!