Nepal Plane Crash: सौर्य एयरलाइंस का प्लेन काठमांडू में क्रैश, 18 की मौत

Published : Jul 24, 2024, 12:33 PM ISTUpdated : Jul 24, 2024, 04:02 PM IST
plane crash 1

सार

नेपाल के काठमांडू में सौर्य एयरलाइंस का प्लेन अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। एयरोप्लेन में कुल 19 पैसेंजर सवार थे। 

काठमांडू। नेपाल के काठमांडू में बुधवार को सौर्य एयरलाइंस का यात्री प्लेन अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में अब तक 18 लोगों की जान चली गई है। प्लेन में कुल 19 पैसेंजर सवार होने की बात बताई जा रही है। विमान यात्रियों को लेकर पोखरा जा रहा था। टेकऑफ करते ही वह दुर्घनटाग्रस्त हो गया। अचानक हुए हादसे के बाद एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई। 

काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हादसा
काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार को दिन में दिल दहला देने वाली घटना घटी। सौर्या एयरलाइंस का प्लेन क्रैश होने से हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। 

 

 

पढ़ें मलावी के उप राष्ट्रपति का प्लेन क्रैश: वीपी सौलोस चिलिमा सहित 10 लोगों की मौत

टेकऑफ के दौरान फिसला एयरक्राफ्ट
जानकारों की माने तो टेक ऑफ कर जा रहा प्लेन का बैलेंस अचानक से बिगड़ गया और पूरा प्लेन फिस गया। इसके बाद विमान में भीषण आग लग गई। आग का धुंआ कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा था। हादसे की जानकारी होते ही राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचा। आग इतना भयानक था कि रेस्क्यू टीम किसी को बचा ना सका। 18 लोगों की जली हुई बॉडी निकाई गई। 

 

 

19 में से 18 की जान चली गई
पोखरा जा रहे विमान में कुल 19 यात्री सवार थे। 18 लोगों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि दिन में करीब 11 बजे के आसपास टेकऑप के लिए उड़ान भरते समय प्लेन फिसलकर गिर गई। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो देखने वाले यही सोच रहे होंगे कि कैसे पलभर में 18 जिंदगियां मौत के मुंह में समा गईं।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इमरान खान को होगी फांसी? पाकिस्तानी सरकार क्यों करने जा रही आर्टिकल 6 का यूज ?
Sydney Terror Attack जांच में बड़ा खुलासा: हमले से पहले फिलीपींस गए थे आतंकी, एक के पास भारतीय पासपोर्ट