Afghanistan Crisis: तालिबान-चीनी; भाई-भाई; बाकी देशों ने दिखाया ठेंगा, नहीं मिलेगी कोई 'खैरात'

Afghanistan पर कब्जा करने के बाद अमेरिका सहित तमाम देशों को धमका रहे Taliban पर आर्थिक संकट गहरा सकता है। US सहित 60 देशों ने उसे मिलने वाली आर्थिक मदद पर रोक लगा दी है।

काबुल. Afghanistan में सरकार बनाने की ओर अग्रसर Taliban के लिए असली संकट अब खड़ा होने वाला है। तालिबान दबाव बनाकर दुनियाभर से मान्यता मांग रहा था, लेकिन असर उल्टा हुआ। अमेरिका सहित दुनिया के 60 देशों ने उसे मिलने वाली आर्थिक मदद रोकने का ऐलान कर दिया है। सिर्फ चीन ही 'तालिबान-चीनी; भाई-भाई' का नारा बुलंद किए हुए है। चीन अफगानिस्तान की मौजूदा हालत के लिए अमेरिका को ही दोषी मानता है।

पहले जानें कितनी मदद रोकी गई
अफगान सरकार के अमेरिकी बैंकों के खाते सीज कर दिए गए हैं। बता दें कि अफगानिस्तान सेंट्रल बैंक के विदेशी भंडार में जमा 9 बिलियन डॉलर में से करीब 7 बिलियन डॉलर फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ न्यूयॉर्क के खाते में है। अमेरिका इसे पहले ही सीज कर चुका है। अगले 4 साल तक अफगानिस्तान को 12 बिलियन डॉलर देने के एक एग्रीमेंट पर 60 देशों ने साइन किए थे। अब यह पैसा नहीं मिलेगा।

Latest Videos

सिर्फ चीन ही तालिबान को सपोर्ट कर रहा
पाकिस्तान और चीन को छोड़कर दुनिया के ज्यादातर देश तालिबान को मान्यता देने के पक्ष में नहीं हैं। चीन और पाकिस्तान ही खुलकर तालिबान की मदद को आगे आए हैं। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने अमेरिका की आलोचना करते हुए कहा कि उसे उम्मीद है कि तालिबान सबको साथ लेकर सरकार बना सकता है। चीन हमेशा अफगानिस्तान को लेकर दोस्ताना रवैया रखता रहा है।

यह भी पढ़ें-अफगानिस्तान की पहली मेयर ने किया Taliban को चैलेंज-'टाइगर पूरी ताकत से हमला करने दो कदम पीछे हटता है'

तालिबान कर चुका है सरकार बनाने का ऐलान
काबुल पर कब्जा करने के 10 दिन बाद तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आगामी सरकार के प्लान का ब्लू प्रिंट तैयार है। काबुल एयरपोर्ट को छोड़कर देश में जनजीवन सामान्य हो चुका है। तालिबान जल्द सरकार बनाने जा रहा है। इसके लिए कैबिनेट तैयार है।

यह भी पढ़ें-तलिबान ने बनाई अंतरिम सरकार, कट्टर विरोधी और कसाई का तमगा पाने वाले को बनाया फाइनेंस मिनिस्टर

भारत लौटे 78 में से 16 पॉजिटिव निकले
इस बीच मंगलवार को अफगानिस्तान से भारत पहुंचे 78 लोगों में 16 कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें वो तीन सिख भी शामिल हैं, जो गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूपों को लाए थे। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी भी दिल्ली एयरपोर्ट पर इनके संपर्क में आए थे।

यह भी पढ़ें-अहिंसा परमो धर्म: अफगानिस्तान से भारत लाए गए गुरु ग्रंथों को यूं सिर पर रखकर निकले केंद्रीय मंत्री

ट्रम्प ने बाइडेन को फिर कोसा
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडेन को एक बार फिर कोसा है। उन्होंने कहा कि निकासी प्रक्रिया के दौरान हजारों आतंकवादी भी अफगानिस्तान से निकल चुके होंगे। बाइडेन ने आतंकवादियों के आगे अफगानिस्तान को डाल दिया है।

फोटो साभार-RahmatGul/AP

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde