Afghanistan Crisis: तालिबान-चीनी; भाई-भाई; बाकी देशों ने दिखाया ठेंगा, नहीं मिलेगी कोई 'खैरात'

Published : Aug 25, 2021, 09:07 AM ISTUpdated : Aug 25, 2021, 09:10 AM IST
Afghanistan Crisis:  तालिबान-चीनी; भाई-भाई; बाकी देशों ने दिखाया ठेंगा, नहीं मिलेगी कोई 'खैरात'

सार

Afghanistan पर कब्जा करने के बाद अमेरिका सहित तमाम देशों को धमका रहे Taliban पर आर्थिक संकट गहरा सकता है। US सहित 60 देशों ने उसे मिलने वाली आर्थिक मदद पर रोक लगा दी है।

काबुल. Afghanistan में सरकार बनाने की ओर अग्रसर Taliban के लिए असली संकट अब खड़ा होने वाला है। तालिबान दबाव बनाकर दुनियाभर से मान्यता मांग रहा था, लेकिन असर उल्टा हुआ। अमेरिका सहित दुनिया के 60 देशों ने उसे मिलने वाली आर्थिक मदद रोकने का ऐलान कर दिया है। सिर्फ चीन ही 'तालिबान-चीनी; भाई-भाई' का नारा बुलंद किए हुए है। चीन अफगानिस्तान की मौजूदा हालत के लिए अमेरिका को ही दोषी मानता है।

पहले जानें कितनी मदद रोकी गई
अफगान सरकार के अमेरिकी बैंकों के खाते सीज कर दिए गए हैं। बता दें कि अफगानिस्तान सेंट्रल बैंक के विदेशी भंडार में जमा 9 बिलियन डॉलर में से करीब 7 बिलियन डॉलर फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ न्यूयॉर्क के खाते में है। अमेरिका इसे पहले ही सीज कर चुका है। अगले 4 साल तक अफगानिस्तान को 12 बिलियन डॉलर देने के एक एग्रीमेंट पर 60 देशों ने साइन किए थे। अब यह पैसा नहीं मिलेगा।

सिर्फ चीन ही तालिबान को सपोर्ट कर रहा
पाकिस्तान और चीन को छोड़कर दुनिया के ज्यादातर देश तालिबान को मान्यता देने के पक्ष में नहीं हैं। चीन और पाकिस्तान ही खुलकर तालिबान की मदद को आगे आए हैं। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने अमेरिका की आलोचना करते हुए कहा कि उसे उम्मीद है कि तालिबान सबको साथ लेकर सरकार बना सकता है। चीन हमेशा अफगानिस्तान को लेकर दोस्ताना रवैया रखता रहा है।

यह भी पढ़ें-अफगानिस्तान की पहली मेयर ने किया Taliban को चैलेंज-'टाइगर पूरी ताकत से हमला करने दो कदम पीछे हटता है'

तालिबान कर चुका है सरकार बनाने का ऐलान
काबुल पर कब्जा करने के 10 दिन बाद तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आगामी सरकार के प्लान का ब्लू प्रिंट तैयार है। काबुल एयरपोर्ट को छोड़कर देश में जनजीवन सामान्य हो चुका है। तालिबान जल्द सरकार बनाने जा रहा है। इसके लिए कैबिनेट तैयार है।

यह भी पढ़ें-तलिबान ने बनाई अंतरिम सरकार, कट्टर विरोधी और कसाई का तमगा पाने वाले को बनाया फाइनेंस मिनिस्टर

भारत लौटे 78 में से 16 पॉजिटिव निकले
इस बीच मंगलवार को अफगानिस्तान से भारत पहुंचे 78 लोगों में 16 कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें वो तीन सिख भी शामिल हैं, जो गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूपों को लाए थे। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी भी दिल्ली एयरपोर्ट पर इनके संपर्क में आए थे।

यह भी पढ़ें-अहिंसा परमो धर्म: अफगानिस्तान से भारत लाए गए गुरु ग्रंथों को यूं सिर पर रखकर निकले केंद्रीय मंत्री

ट्रम्प ने बाइडेन को फिर कोसा
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडेन को एक बार फिर कोसा है। उन्होंने कहा कि निकासी प्रक्रिया के दौरान हजारों आतंकवादी भी अफगानिस्तान से निकल चुके होंगे। बाइडेन ने आतंकवादियों के आगे अफगानिस्तान को डाल दिया है।

फोटो साभार-RahmatGul/AP

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?