काबुल के गुरुद्वारा में आतंकी हमला: एक सिख समेत 2 की मौत, सात घायल, तीन आतंकी भी मार गिराए गए

Afghanistan Kabul city attack काबुल पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता खालिद जादरान ने कहा कि आखिरी हमलावर के कई घंटे बाद मारे जाने के बाद पुलिस ने यह ऑपरेशन समाप्त कर दिया है।

Dheerendra Gopal | Published : Jun 18, 2022 12:55 PM IST

काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) में आतंकी गतिविधियां कम नहीं हो सकी हैं। तालिबान शासन (Taliban) के बाद यहां लगातार अल्पसंख्यक हिंदुओं, शिया मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है। शनिवार को विस्फोटकों से भरे एक ट्रक से गुरुद्वारा पर हमला की कोशिश की गई। आतंकी हमले में एक सिख समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि सात लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। उधर, सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकियों को मार गिराया है। 

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने बताया कि अफगानिस्तान में सिख समुदाय के पूजास्थल पर शनिवार को लक्षित हमला किया गया। काबुल के बाग-ए बाला पड़ोस में गुरुद्वारा करता परवान पर शनिवार सुबह हमला कर बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई। हालांकि, इस हमले को नाकाम कर दिया गया और हताहत अधिक नहीं हो सका। आतंकवादियों और तालिबान लड़ाकों के बीच कई घंटों तक गोलीबारी हुई। तालिबान बलों ने तीन हमलावरों को मार गिराया। ताकोर ने पुष्टि की कि इस घटना में इस्लामिक अमीरात बलों का कम से कम एक सदस्य और एक अफगान सिख नागरिक मारा गया। सात अन्य घायल हो गए और अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Latest Videos

विस्फोटक लदे वाहन को लक्ष्य तक पहुंचने से पहले नाकाम किया

गृह मंत्रालय के बयान के अनुसार, विस्फोटक से लदे एक वाहन को लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही नाकाम कर दिया गया। गुरुद्वारे पर सुबह-सुबह हमला किया गया था, जब 30 लोग अंदर थे। टाकोर ने कहा कि विस्फोटकों से भरे एक वाहन में गुरुद्वारे के बाहर विस्फोट किया गया, लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। पहले बंदूकधारियों ने एक हथगोला फेंका जिससे गुरुद्वारे के गेट के पास आग लग गई।

काबुल पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता खालिद जादरान ने कहा कि आखिरी हमलावर के कई घंटे बाद मारे जाने के बाद पुलिस ने यह ऑपरेशन समाप्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल हमले को नियंत्रित करने और कम समय में हमलावरों को खत्म करने के लिए तेजी से कार्रवाई करने में सक्षम थे ताकि और हताहतों को रोका जा सके।

भारत ने दु:ख जताते हुए हमले को कायराना हरकत बताया

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को काबुल में एक गुरुद्वारे पर कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि सरकार घटना के बाद की स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है। जयशंकर ने ट्वीट किया कि गुरुद्वारा करता परवन पर कायरतापूर्ण हमले की कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए। हमले की खबर मिलने के बाद से हम घटनाक्रम पर करीब से नजर रख रहे हैं। हमारी पहली और सबसे महत्वपूर्ण चिंता समुदाय के कल्याण के लिए है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी ट्वीट किया कि हम काबुल से उस शहर में एक पवित्र गुरुद्वारे पर हमले के बारे में रिपोर्टों से बहुत चिंतित हैं। हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और आगे की घटनाओं पर अधिक जानकारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी की निंदा

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हमले की कड़ी निंदा की है और केंद्र से अफगानिस्तान की राजधानी में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल सहायता देने का आग्रह किया है। 

हमले की किसी ने नहीं ली जिम्मेदारी

यह हमला किस आतंकी संगठन ने किया है इसकी जिम्मेदारी अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है। हमले की जिम्मेदारी का तत्काल कोई दावा नहीं किया गया है। हालांकि, इस हमले को आईएसआईएस खुरासान की ओर से अंजाम दिए जाने की आशंका जताई जा रही है। खुरासान प्रांत में इस्लामिक स्टेट के नाम से जाने जाने वाले इस्लामिक स्टेट समूह ने अतीत में देश भर में मस्जिदों और अल्पसंख्यकों पर हमलों की जिम्मेदारी ली है।

यह भी पढ़ें:

Agnipath पर अग्निवीर...देशभर में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के चलते 369 ट्रेनों को किया रद्द

पूर्वोत्तर में बाढ़ से तबाही: 31 मौतें, 19 लाख लोग प्रभावित, एक लाख से अधिक बेघर, 10 प्वाइंट्स में जानिए हाल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev