इजराइल के कस्बों में घुसकर हमास आतंकियों ने लोगों को गोलियों से भूना-देखें खौफनाक VIDEO

फिलीस्तीनी आतंकी संगठन का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो रॉकेट हमलों के बाद का है, जब हमास के आतंकी इजराइल के शहर में घुसकर लोगों को गोलियों से छलनी कर रहे थे।

 

Manoj Kumar | Published : Oct 7, 2023 12:32 PM IST / Updated: Oct 09 2023, 07:11 PM IST

Hamas Militants Latest Video. फिलीस्तीनी आतंकी संगठन हमास ने रॉकेट हमलों के बाद दक्षिणी इजराइल के शहर में घुसे और गलियों तक जाकर लोगों को गोलियों से भून डाला। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे फिलीस्तीनी आतंकवादी इजरायल के शहर में घुसकर लोगों को भून डाला।

मोटर साइकिलों-एसयूवी से घुसे आतंकी

इजराइल पर रॉकेट हमलों के बाद आतंकवादी मोटर साइकिलों और एसयूवी से शहर में घुसे और लोगों को गोलियों से भी भूना। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे आतंकवादी आम इजराइली नागरिकों पर गोलियां बरसा रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो शेडोट शहर के एक नागरिक ने कैप्चर किया है। जिसमें हमास के आतंकी शहर के लोगों की कारों पर हमले कर रहे हैं। यह वीडियो इजराइली नागरिक ने अपने टैरेस पर से शूट किया है। जिसमें एक एसयूवी पर आधा दर्जन से ज्यादा हमास आतंकी दिख रहे हैं।

 

 

इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स के वकील ने शेयर किया वीडियो

यह वीडियो इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स के वकील आरसेन ओस्ट्रोवस्की ने सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया है। इसी तरह के कुछ और भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिसमें हमास के आतंकवादी इजराइली सैनिकों की बॉडी को सड़कों पर खींचकर जश्न मना रहे हैं। इससे पहले शनिवार की सुबह हमास ने करीब 5000 रॉकेट हमलों से इजरायल के दक्षिणी शहर पर हमला बोल दिया। इस घटना में अभी तक करीब दो दर्जन लोगों के मारे जाने की सूचना है, जबकि 500 से ज्यादा लोग हमले की चपेट में आए हैं।

इजराइल में नेशनल इमरजेंसी 

फिलीस्तीनी आतंकी संगठन हमाल ने दक्षिण इजराइल पर करीब 5000 रॉकेट हमले किए हैं, जिससे शहर में भयानक तबाही की तस्वीरें आ रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार फिलीस्तीनी आतंकी संगठन ने न सिर्फ इजराइल में घुसपैठ की बल्कि समुद्र और आसमान से हमले भी किए हैं। वहीं इजराइल भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर चुका है। इजराइल के नेशनल सिक्योरिटी मिनिस्टर इतामर बेन ग्वीर ने स्टेट ऑफ नेशनल इमरजेंसी का ऐलान कर दिया है।

यह भी पढ़ें

Israel Hamas War: भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी, संकट में फंसने पर डायल करें यह नंबर

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Italy में इस बार होगा Modi–Modi! G7 Summit में हुआ नमस्ते से स्वागत
Meloni Selfie With PM Modi: इटालियन पीएम जियोर्जिया की पीएम मोदी के साथ सेल्फी वायरल| Melodi Selfie
G-7 Summit : दिग्गजों के साथ सेंटर में PM मोदी की फोटो देख 140 करोड़ देशवासियों को हुआ गर्व
Kuwait Fire Accident Update: Gorakhpur के Angad Gupta की अग्निकांड में मौत, उजड़ गया परिवार
PM Modi LIVE: जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ द्विपक्षीय बैठक