सार
इजराइल में फिलीस्तीनी आतंकी संगठन हमास के रॉकेट हमले के बाद भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों को अलर्ट रहने की एडवाइजरी जारी की है।
Indian Embassy Advisory Israel. इजराइल के गाजा पट्टी में हमास ने 5000 रॉकेट दागे हैं, जिसके बाद इजराइली एयरफोर्स ने भी जवाबी कार्रवई शुरू कर दी है। इस बीच इजराइल स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। दूतावास ने कहा है कि मौजूदा हालात में सतर्क रहें और सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन करें।
भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
इजराइल स्थित भारतीय दूतावास ने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए इजराइल में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों से आग्रह है कि हमेशा सतर्क रहें और स्थानीय अथॉरिटी जो भी सेफ्टी प्रोटोकॉल बता रही है, उसका पालन करें। किसी भी तरह की गैर जरूरी मूवमेंट न करें और अपने घरों में ही रहें। दूतावास ने इजराइल के होम फ्रंट कमांड की वेबसाइट www.oref.org.il का विजिट करने की सलाह दी है, जहां पर सेफ्टी प्रोटोकॉल जारी किए जा रहे हैं। दूतावास ने किसी भी आपात स्थिति के लिए नंबर +97235226748 भी जारी किया है। साथ ही cons1.telaviv@mea.gov.in पर मैसेज छोड़ने की बात भी कही है। एडवाइजरी में कहा गया है कि आगे किसी भी सूचना के लिए दूतावास के अधिकारी जानकारी देंगे।
इजराइल में नेशनल इमरजेंसी
फिलीस्तीनी आतंकी संगठन हमाल ने दक्षिण इजराइल पर करीब 5000 रॉकेट हमले किए हैं, जिससे शहर में भयानक तबाही की तस्वीरें आ रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार फिलीस्तीनी आतंकी संगठन ने न सिर्फ इजराइल में घुसपैठ की बल्कि समुद्र और आसमान से हमले भी किए हैं। वहीं इजराइल भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर चुका है। इजराइल के नेशनल सिक्योरिटी मिनिस्टर इतामर बेन ग्वीर ने स्टेट ऑफ नेशनल इमरजेंसी का ऐलान कर दिया है। मिनिस्टर ने कहा कि आतंकियों के हमले मं 22 इजराइली नागरिकों की मौत हुई है, जबकि 500 से ज्यादा लोग रॉकेट हमलों की चपेट में आए हैं।
यह भी पढ़ें