
US Tariff: अमेरिका ने हाल ही में चीन से आने वाले सामान पर भारी टैरिफ यानी आयात शुल्क लगा दिया है। इसका असर ये होगा कि चीन से अमेरिका जाने वाले कपड़े, जूते और बाकी जरूरी सामानों की सप्लाई में कमी आएगी और कीमतें भी बढ़ सकती हैं। अमेरिका की ज्यादातर कंपनियां मैन्युफैक्चरिंग का काम विदेशों, खासकर चीन में करवाती हैं। लेकिन अब टैरिफ की वजह से अमेरिका में ही मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने की बात हो रही है। इसी को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स बन रहे हैं।
सोशल मीडिया पर लोग मजाक कर रहे हैं कि अब अमेरिकियों को खुद फैक्ट्रियों और इंडस्ट्री में काम करना पड़ेगा, जो लंबे समय से केवल ऑफिस या सर्विस सेक्टर तक सीमित थे। कई मीम्स में अमेरिका की मोटी आबादी को लेकर भी मजाक उड़ाया जा रहा है। एक मीम में दिखाया गया, "जब ऑर्डर की जगह खुद मशीन चलानी पड़ेगी। चीन के लोगों ने इस पर तंज कसते हुए कहा है कि ये तो जैसे 1950 के दशक की पुरानी वापसी है।
चीनी यूजर्स मजाक में कह रहे हैं कि अमेरिका अब उस समय में लौट रहा है जब फैक्ट्रियां और मैन्युफैक्चरिंग उसकी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हुआ करती थीं। सोशल मीडिया पर इसको लेकर ढेरों मीम्स वायरल हो रहे हैं, जिनमें अमेरिका की नई नीतियों को पुराने जमाने की यादों जैसा दिखाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो के कमेंट में लिखा, "वाह! अमेरिका ने फिर से फैक्ट्रियां खोज ली हैं, अब अगला कदम क्या होगा?
यह भी पढ़ें: अमेरिका के वर्जीनिया में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन लोगों की मौत
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।