दुनिया के सबसे संक्रमित देश US का फैसला, जो वैक्सीन लगवा चुके हैं, वे बगैर मास्क घर से निकल सकेंगे

Published : Apr 28, 2021, 12:51 PM IST
दुनिया के सबसे संक्रमित देश US का फैसला, जो वैक्सीन लगवा चुके हैं, वे बगैर मास्क घर से निकल सकेंगे

सार

दुनिया के सबसे संक्रमित देश अमेरिका में जिन लोगों ने वैक्सीन का पूरा डोज ले लिया है, अब वे बगैर मास्क घर से बाहर निकल सकेंगे। यह फैसला अमेरिका में सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने मंगलवार को एक अहम फैसला लिया। हालांकि दुनियाभर के डॉक्टर यही सलाह दे रहे हैं कि वैक्सीनेशन के बाद भी मास्क अवश्य पहनें। संक्रमण की दूसरी लहर झेल रहे भारतीयों को तो डबल मास्क पहनने की सलाह दी गई है।  

वॉशिंगटन. यह खबर चौंकाती है कि दुनिया के सबसे अधिक कोरोना संक्रमित देश अमेरिका ने वैक्सीनेशन के बाद मास्क से मुक्त होने की छूट दे दी है। अमेरिका में जिन लोगों ने वैक्सीन का पूरा डोज ले लिया है, अब वे बगैर मास्क घर से बाहर निकल सकेंगे। यह फैसला अमेरिका में सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने मंगलवार को एक अहम फैसला लिया। हालांकि दुनियाभर के डॉक्टर यही सलाह दे रहे हैं कि वैक्सीनेशन के बाद भी मास्क अवश्य पहनें। संक्रमण की दूसरी लहर झेल रहे भारतीयों को तो डबल मास्क पहनने की सलाह दी गई है। बता दें कि अमेरिका में अब तक 32,927,091 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 587,384 की मौत हो चुकी है।

लेकिन भीड़ में मास्क जरूरी...
CDC ने अपने फैसले में कहा कि जिन्होंने वैक्सीन का पूरा डोज (चाहे सिंगल या डबल डोज वैक्सीनेशन) लिया है, वे अब घर के बाहर बगैर मास्क के जा सकते हैं। यानी उन्हें कोई खतरा नहीं होगा। हालांकि, ये लोग भीड़ नहीं जुटा सकेंगे। ऐसा ही कदम इजराइल भी उठा चुका है। इजरायल में अब तक 838,217 केस सामने आ चुके हैं। यहां 6,359 की मौत हो चुकी है। इजरायल में 60 प्रतिशत आबादी का वैक्सीन लग चुकी है।

अमेरिकी अखबार ‘द हिल’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, CDC के डायरेक्टर रोशेल वेलनेस्की ने व्हाइट हाउस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के बाद जो लोग रिलेक्स महसूस कर रहे हैं या जिन्होंने अभी एक डोज ली है, अगर उन्हें कोई दिक्कत नहीं, तो मास्क से मुक्त हो सकते हैं। यानी ये लोग अब रेस्टोरेंट्स में ग्रुप में एंजॉय कर सकते हैं। हालांकि फुली वैक्सीनेटेड उन्हें माना जाएगा, जिन्हें दूसरा डोज लगवाए दो हफ्ते हो गए हों। बता दें कि यहां फाइजर-बायोएनटेक के अलावा मॉडर्ना वैक्सीन के दो डोज, जबकि जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन का सिर्फ एक ही डोज लगता है। अमेरिका में करीब  42% लोगों को एक डोज लग चुका है। इसी में 30% ऐसे हैं, जिन्हें दोनों डोज लग चुके हैं।

लेकिन भारत में डबल मास्क जरूरी
भारत इस समय कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है। इसलिए यहां जिन घरों में बुजुर्ग हैं, वहां मास्क लगाकर रहने की सलाह दी गई है। जबकि बाहर निकलने पर डबल मास्क को अधिक सुरक्षित बताया गया है। बता दें कि भारत में अब तक 17,997,267 केस आ चुके हैं, जबकि 201,187 लोगों की मौत हो चुकी है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने PGIMS रोहतक के डॉयरेक्टर डॉक्टर ध्रुव चौधरी के हवाले से एक हालिया रिचर्स का उल्लेख करते हुए कहा था कि डबल सर्जिकल मास्क और कपड़े का मास्क कोरोना इंफेक्शन को 85 से 88% रोकने में सक्षम है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

फील्ड मार्शल असीम मुनीर पर इमरान के आरोपों का आर्मी ने दिया जवाब, बताया 'मेंटली इल'
मुनीर को गिरफ्तार करें और भारत से माफी मांगे ट्रंप-पूर्व पेंटागन अफसर की चौंकाने वाली डिमांड क्यों?