UAE से भारत आ रही फ्लाइट का हाइड्रोलिक सिस्टम फेल, 229 लोग थे विमान में सवार, पायलट ने इस तरीके से बचाई जान

डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने इस अप्रत्याशित घटना की जांच के आदेश दिए हैं। एयरपोर्ट के एक सीनियर अफसर ने बताया कि विमान को रनवे 9 पर लैंड कराने के बाद इंजन बंद कर दिया गया। बाद में इसे पार्किंग-बे में ले जाया गया।

Dheerendra Gopal | Published : Jul 15, 2022 5:50 PM IST / Updated: Jul 15 2022, 11:23 PM IST

कोच्चि। केरल के कोच्चि आ रही एक इंटरनेशनल फ्लाइट का हाइड्रोलिक सिस्टम फेल होने से करीब ढाई सौ पैसेंजर्स की जान खतरे में पड़ गई। फ्लाइट एयर अरेबिया (Air Arabia) की थी। यह संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के शारजाह से केरल के कोच्चि आ रही थी। इस विमान में 222 यात्री और 7 क्रू मेंबर सवार थे।  पायलट की सूझबूझ से एयरपोर्ट पर इसकी सेफ लैंडिंग करा ली गई। सभी पैसेंजर्स सुरक्षित हैं। 

क्यों आई एयर अरेबिया की फ्लाइट में खराबी? 

Latest Videos

कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (CIAL) ने बताया कि एयर अरेबिया की फ्लाइट G9-426 में यह खराबी आई थी। एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को पायलट्स ने हाइड्रोलिक सिस्टम फेल होने की जानकारी दी। एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित कर दी गई और विमान शाम 7:29 बजे लैंड करा लिया गया। 8:22 बजे इमरजेंसी वापस ले ली गई।

DGCA ने दिया जांच का आदेश

डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने इस अप्रत्याशित घटना की जांच के आदेश दिए हैं। एयरपोर्ट के एक सीनियर अफसर ने बताया कि विमान को रनवे 9 पर लैंड कराने के बाद इंजन बंद कर दिया गया। बाद में इसे पार्किंग-बे में ले जाया गया।

एयर अरेबिया के विमान के साथ यह दूसरी घटना

एयर अरबिया के विमान के साथ दो महीने में ये ऐसी दूसरी घटना है। इससे पहले 6 जून, 2022 को चटगांव से अबू धाबी जा रहे एयर अरबिया के एक विमान के इंजन में खराबी आई थी। अहमदाबाद में उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। पायलटों को इंजन नंबर-1 में खराबी का पता चला तो इसे बंद कर दिया। दूसरे इंजन से इसकी सेफ लैंडिंग कराई गई।

स्पाइसजेट (Spicejet) की सेवाएं लगातार खराब

स्पाइसजेट (Spicejet) की सेवाएं लगातार खराब होती जा रही हैं। 24 दिनों में इस कंपनी के विमानों में आई यह नौवीं दिक्कत की घटना थी। सोमवार को कंपनी की बोइंग बी737 मैक्स विमान में आई खराबी की वजह से दुबई-मदुरै उड़ान में देरी हुई है। बताया जा रहा है कि विमान के नोज व्हील में खराबी की वजह से देरी हुई। डीजीसीए ने उड़ान में आई दिक्कतों के बारे में जानकारी दी है। सोमवार की घटना 24 दिनों में स्पाइसजेट के विमान में तकनीकी खराबी की कम से कम नौवीं घटना है। पढ़िए पूरी खबर...

यह भी पढ़ें:

कौन हैं महिंदा व बासिल राजपक्षे जिनको देश छोड़ने पर लग गया रोक, बड़ा भाई सिंगापुर सरकारी सुरक्षा में पहुंचा

पूर्व सीएम सिद्धारमैया और इस महिला का वीडियो हुआ वायरल, क्यों कार के पीछे भागते हुए रुपयों की गड्डी उछाली?

राष्ट्रीय दलों के डोनेशन में बेतहाशा गिरावट, चंदा में 41.49% की कमी फिर भी कॉरपोरेट्स की पहली पसंद है BJP

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma