Airbnb एक ऐसी कंपनी है जो लोगों के लिए घर होस्ट करती है। लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जो हैरान और परेशान करने वाला है। दरअसल, एयर बीएनबी ने कर्ज में डूबी एक महिला को घर से निकाल दिया है।
Airbnb Latest News. Airbnb एक ऐसी कंपनी है जो लोगों के लिए घर होस्ट करती है। लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जो हैरान और परेशान करने वाला है। दरअसल, एयर बीएनबी ने कर्ज में डूबी एक महिला को घर से निकाल दिया है। इस महिला ने अपनी आपबीती सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। महिला ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि होस्ट की लापरवाही के कारण उसके घर का 50 प्रतिशत हिस्सा बर्बाद हो गया है।
आखिर क्यों महिला ने किया सोशल पोस्ट
महिला ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि होस्ट की लापरवाही के कारण उसके घर का 50 प्रतिशत हिस्सा बर्बाद हो गया है। जानकारी के अनुसार गर्भवती महिला ने लिखा कि Airbnb होस्ट के घर को उनके मेहमानों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है, जिसकी वजह से वह पैसे की तंगी में आ गई है। महिला ने कहा कि इस वजह से वह बेघर हो गई है। महिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि होस्ट ने कहा कि एक मेहमान ने उनकी प्रॉपर्टी का गलत तरीके से इस्तेमाल किया है। इससे महिला को 2.4 करोड़ का भारी खर्च उठाना पड़ गया। सही बात यह है कि महिला को अब तक रहने के लिए भी घर नहीं मिल पाया है।
क्या है पूरी कहानी
महिला ने एक के बाद एक पोस्ट किए और अपनी आपबीती दुनिया के सामने रखी है। महिला ने सोशल मीडिया पर लिखा कि शुक्रवार को पानी टपकने की आवाज आनी चालू हो गई तो पहले मुझे लगा कि बारिश हो रही है, लेकिन बाद में पता चला कि मेरे बेडरूम के बाहर तो आसमान चमकीला नीला है। तब मैं बिस्तर से उठी और बारामदे की तरफ भागी। वहां छत और दूसरी तरफ से लाइट्स आ रही थीं। आगे कहा कि मेरे पास सैन फ्रांसिस्को में दो बेड की इमारत है। यह दो फ्लैट हैं जो एक दूसरे के उपर ही हैं। मैंने इमारत खरीदने के लिए अपनी जीवन भर की बचत का उपयोग किया। मैं अपने पति, अपने कुत्ते और नारंगी टैब्बी बिल्ली के साथ नीचे रहती हूं। मैं बेहद शानदार ऊपर के मंजिल से किराया लेती हूं। लेकिन एक मेहमान आया और सब बर्बाद कर दिया। मैं इस मामले की जांच चाहती हूं।
यह भी पढ़ें
Israel Hamas War: बम-रॉकेट नहीं गाजा पर मंडरा रहा भयानक खतरा? ये हुआ तो बिछेंगी लाशें