सार

इजराइल हमास वार के बीच मानवीय संगठनों ने गाजा में अगली सबसे बड़ी चुनौतियों के लिए आगाह किया है। इजराइल ने जिस तरह से गाजा का ब्लॉक किया है, वह भयानक बीमारियां भी पैदा करेगा।

 

Gaza's Next Big Threat. इजराइल ने गाजा को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया है, जिसकी वजह से वहां, भोजन-पानी, ईंधन सभी चीजों का जैसे अकाल पड़ गया है। विश्व के कई मानवीय संगठनों ने आगाह किया है कि गाजा कि सबसे बड़ी चुनौती सिर्फ बमबारी या मिलिट्री ऑपरेशन ही नहीं है। यहां आने वाले दिनों में पानी से पैदा होने वाली भयानक बीमारियां भी फैलेंगी, जो इंफेक्शन की वजह से लोगों की मौत का कारण बन सकती हैं। यदि सही समय पर इन बीमारियां का ईलाज नहीं हो सका और दवाइयां नहीं मिली तो यह बम-रॉकेट से भी ज्यादा बड़ी तबाही मचा सकती हैं।

गाजा में पानी की भयानक किल्लत हो गई है

गाजा के हालात इस वक्त ऐसे हैं कि बच्चे पिछले दो सप्ताह से स्कूल नहीं जा रहे हैं। गाजा में बच्चे गणित और भूगोल की पढ़ाई भूलकर अब सिर्फ यह सोच रहे हैं कि परिवार के लिए पानी कैसे इकट्ठा करें। लोगों को रोजाना 1 बोतल पानी देकर कहा जा रहा है कि इसी से काम चलाना है। सभी लोग इसी तरह की दिक्कतों का सामना कर रहे हैं और किसी तरह से सिर्फ जिंदा हैं। इजराइल की गाजा छोड़कर जाने की धमकी के बाद 1.1 मिलियन फिलीस्तीनी अपने ठिकाने छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं।

गाजा में कॉलरा-इंफेक्शन वाली बीमारियों का खतरा बढ़ा

गाजा के बाजारों और सुपर मार्केट से हाइजीन के प्रोडक्ट पूरी तरह से गायब हो गए हैं। जो दुकानदार किसी तरह से सोलर पावर चलाकर व्यापार कर रहे हैं, सामानों के दाग दोगुने बढ़ गए हैं। ऑक्सफोम और यूनाइटेड नेशंस एजेंसीज ने चेतावनी दी है कि गाजा में वाटर सैनिटेशन का काम ठप पड़ गया है। इसकी वजह से कॉलरा और इंफेक्शन वाली बीमारियां तेजी से बढ़ सकती हैं। इजराइल ने वाटर पाइपलाइन कट कर दी है और इलेक्ट्रिसिटी तो पहले से ही ठप है। सीवेज प्लांट्स भी पूरी तरह से काम करना बंद कर चुके हैं। यह सब स्थिति पानी जनित बीमारियों के लिए काफी है। गाजा में 65 सीवेज प्लांट्स में से सिर्फ 5 प्लांट ही काम कर रहे हैं और वे भी जल्द ठप हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें

Israel Hamas War: 20 लाख की आबादी-20 ट्रकों की मानवीय मदद, यह हेल्प समुद्र में 1 बूंद जैसी