उड़ान के दौरान महिला को होने लगा दर्द, एयरलाइन क्रू की मदद से जन्मी बच्ची, मां ने नाम रखा Sky

अमेरिका में विमान से कोलोराडो से फ्लोरिडा जा रही एक महिला ने उड़ान के दौरान बच्ची को जन्म दिया। फ्लाइट अटेंडेंट डायना गिराल्डो ने महिला की मदद की। महिला ने अपनी बच्ची का नाम Sky रखा है।

वाशिंगटन। अमेरिका में एक गर्भवती महिला ने आसमान में उड़ान के दौरान बच्ची को जन्म दिया। महिला फ्रंटियर एयरलाइंस (Frontier Airlines) के विमान में सवार होकर कोलोराडो से फ्लोरिडा जा रही थी। इसी दौरान उसे प्रसव पीड़ा होने लगी। फ्लाइट अटेंडेंट डायना गिराल्डो ने महिला की मदद की, जिसके बाद उसने बेटी को जन्म दिया। महिला ने अपनी बेटी का नाम Sky रखा है। 

फ्रंटियर एयरलाइंस ने फेसबुक पर इस संबंध में सूचना दी है। कहा गया है कि फ्लाइट अटेंडेंट डायना गिराल्डो ने डेनवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से ऑरलैंडो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की उड़ान में एक गर्भवती महिला की सहायता की, जिसके बाद यात्री ने अपनी नवजात बेटी का स्वागत किया। फ्रंटियर एयरलाइंस ने कहा कि बच्चा इंतजार नहीं कर सकता था। डायना गर्भवती महिला को पीछे के शौचालय में ले गई और बच्चा जन्म देने में उसकी मदद की। 

Latest Videos

फ्रंटियर एयरलाइंस ने सोशल मीडिया पर शेयर की कहानी 
फ्रंटियर एयरलाइंस ने नवजात बच्ची की तस्वीर और पूरी कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की। सोशल मीडिया यूजर्स ने नई मां को बधाई दी और फ्रंटियर एयरलाइंस के चालक दल की सराहना की। एक यूजर ने लिखा कि मां की मदद करना एक महान काम है। एक यूजर ने लिखा कि ये कमाल है! इसमें शामिल सभी लोगों को बधाई! अच्छा काम किया। एक अन्य ने कहा कि यह एक ऐसी कहानी है जो अक्सर बताने या सुनने को नहीं मिलती। फ्लाइट अटेंडेंट, उनके ज्ञान और मदद के लिए धन्यवाद। 

यह भी पढ़ें- जिस 'युद्ध' के चक्कर में निपट गए इमरान खान, उसी में 'घी डालने कूद पड़ा पाकिस्तानी मूल का ये ब्रिटिश अरबपति

फ्लाइट के कैप्टन क्रिस न्ये ने कहा कि प्रसव के दौरान उन्होंने अपने पहले अधिकारी को विमान का नियंत्रण स्थानांतरित कर दिया था। उन्होंने पेंसाकोला हवाई अड्डे के लिए एक डायवर्जन का समन्वय किया। जहां पैरामेडिक्स सहायता के लिए इंतजार कर रहे थे। यह एक अच्छी तरह से किया गया काम था। विमान में नवजात शिशु के सफलतापूर्वक जन्म लेने के लिए सभी को एक साथ काम करते हुए देखकर खुशी हुई। फ्रंटियर एयरलाइंस ने यह भी बताया कि नवजात बच्ची की मां ने बच्ची के जन्म के स्थान को श्रद्धांजलि के रूप में अपने बच्चे का मध्य नाम स्काई रखने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें- श्रीलंका का तमाशा: पब्लिक को घंटों लाइन में लगकर मिल रहा 300 रुपए में पेट्रोल, लेकिन सांसदों के लिए रेट आधा

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच