
वाशिंगटन। अमेरिका में एक गर्भवती महिला ने आसमान में उड़ान के दौरान बच्ची को जन्म दिया। महिला फ्रंटियर एयरलाइंस (Frontier Airlines) के विमान में सवार होकर कोलोराडो से फ्लोरिडा जा रही थी। इसी दौरान उसे प्रसव पीड़ा होने लगी। फ्लाइट अटेंडेंट डायना गिराल्डो ने महिला की मदद की, जिसके बाद उसने बेटी को जन्म दिया। महिला ने अपनी बेटी का नाम Sky रखा है।
फ्रंटियर एयरलाइंस ने फेसबुक पर इस संबंध में सूचना दी है। कहा गया है कि फ्लाइट अटेंडेंट डायना गिराल्डो ने डेनवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से ऑरलैंडो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की उड़ान में एक गर्भवती महिला की सहायता की, जिसके बाद यात्री ने अपनी नवजात बेटी का स्वागत किया। फ्रंटियर एयरलाइंस ने कहा कि बच्चा इंतजार नहीं कर सकता था। डायना गर्भवती महिला को पीछे के शौचालय में ले गई और बच्चा जन्म देने में उसकी मदद की।
फ्रंटियर एयरलाइंस ने सोशल मीडिया पर शेयर की कहानी
फ्रंटियर एयरलाइंस ने नवजात बच्ची की तस्वीर और पूरी कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की। सोशल मीडिया यूजर्स ने नई मां को बधाई दी और फ्रंटियर एयरलाइंस के चालक दल की सराहना की। एक यूजर ने लिखा कि मां की मदद करना एक महान काम है। एक यूजर ने लिखा कि ये कमाल है! इसमें शामिल सभी लोगों को बधाई! अच्छा काम किया। एक अन्य ने कहा कि यह एक ऐसी कहानी है जो अक्सर बताने या सुनने को नहीं मिलती। फ्लाइट अटेंडेंट, उनके ज्ञान और मदद के लिए धन्यवाद।
यह भी पढ़ें- जिस 'युद्ध' के चक्कर में निपट गए इमरान खान, उसी में 'घी डालने कूद पड़ा पाकिस्तानी मूल का ये ब्रिटिश अरबपति
फ्लाइट के कैप्टन क्रिस न्ये ने कहा कि प्रसव के दौरान उन्होंने अपने पहले अधिकारी को विमान का नियंत्रण स्थानांतरित कर दिया था। उन्होंने पेंसाकोला हवाई अड्डे के लिए एक डायवर्जन का समन्वय किया। जहां पैरामेडिक्स सहायता के लिए इंतजार कर रहे थे। यह एक अच्छी तरह से किया गया काम था। विमान में नवजात शिशु के सफलतापूर्वक जन्म लेने के लिए सभी को एक साथ काम करते हुए देखकर खुशी हुई। फ्रंटियर एयरलाइंस ने यह भी बताया कि नवजात बच्ची की मां ने बच्ची के जन्म के स्थान को श्रद्धांजलि के रूप में अपने बच्चे का मध्य नाम स्काई रखने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें- श्रीलंका का तमाशा: पब्लिक को घंटों लाइन में लगकर मिल रहा 300 रुपए में पेट्रोल, लेकिन सांसदों के लिए रेट आधा
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।