Taliban को बधाई देकर बोला AlQaeda- कश्मीर, सीरिया, सोमालिया, यमन को इस्लाम के दुश्मनों से कराएंगे आजाद

पाकिस्तान पोषित आतंकी संगठनों की नजर भारत का अभिन्न क्षेत्र जम्मू-कश्मीर पर हमेशा से रहा है। पाकिस्तान हमेशा से घाटी में घुसपैठ कराता रहता है। एलएसी पर आतंकी कैंप्स को पूरा प्रश्रय देता है। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 1, 2021 12:18 PM IST / Updated: Sep 01 2021, 07:28 PM IST

काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) का राज स्थापित होने के बाद पूरी दुनिया में आतंकी संगठन सिर उठाने लगे हैं। विश्व शक्ति अमेरिका (America) का मैदान से पीछे हटने से 9/11 को अंजाम देने वाला अलकायदा (Al Qaeda) भी अब मुखर हो चला है। उसे तालिबान का साथ मिल रहा है। तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा के बाद अलकायदा ने बधाई दी है। तालिबान को बधाई संदेश के साथ अलकायदा ने कश्मीर समेत दुनिया के उन इलाकों को आजाद कराने की बात कही ही जो इस्लाम के दुश्मनों के कब्जे में है। 

आतंकियों का कश्मीर पर है नजर

दरअसल, पाकिस्तान (Pakistan) पोषित आतंकी संगठनों की नजर भारत का अभिन्न क्षेत्र जम्मू-कश्मीर पर हमेशा से रहा है। पाकिस्तान हमेशा से घाटी में घुसपैठ कराता रहता है। एलएसी पर आतंकी कैंप्स को पूरा प्रश्रय देता है। अब तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा के बाद आतंकी संगठनों को कश्मीर को अस्थिर करने का मकसद दिख रहा है। 

अलकायदा ने जारी किया यह संदेश

अफगानिस्तान से अमेरिकी सेनाओं की वापसी के बाद अलकायदा की ओर से जारी बयान में कहा, ‘अब सीरिया, सोमालिया, यमन, कश्मीर और दुनिया भर में मौजूद इस्लाम की उस धरती को आजाद कराना है, जो इस्लाम के दुश्मनों के हाथों में है। ओ अल्लाह! पूरी दुनिया में इस्लाम के बंधक बने लोगों को आजादी दे।‘ 

अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद तालिबान की ओर से पूर्ण का ऐलान किया गया था। इसके बाद ही अलकायदा ने यह बयान जारी किया था। अलकायदा ने कहा कि हम लंबे समय से सीरिया, सोमालिया, फलस्तीन और कश्मीर को आजाद कराने की मांग करते रहे हैं। 

भारत की चिंताएं बढ़ाने वाला बयान

तालिबान भले ही यह कह रहा है कि अब अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल किसी और देश के खिलाफ नहीं होने दिया जाएगा। लेकिन अलकायदा का यह बयान चिंताएं बढ़ाने वाला है। 

 

Share this article
click me!