पंजशीर घाटी पर आरपार का युद्ध जारीः तालिबान ने किया शुतल जिले पर कब्जा, घाटी के कई हिस्सों में लड़ाई जारी

Published : Sep 01, 2021, 02:49 PM IST
पंजशीर घाटी पर आरपार का युद्ध जारीः तालिबान ने किया शुतल जिले पर कब्जा, घाटी के कई हिस्सों में लड़ाई जारी

सार

नॉर्दन अलायंस ने दावा किया है कि जंग में 350 से ज्यादा तालिबानी लड़ाके मारे गए हैं। अलायंस ने भारी तादाद में हथियार और अमेरिकी गाडि़यों पर कब्जा कर लिया गया है।

काबुल। पंजशीर को तालिबान इस बार हर हाल में जीतना चाहता है। मंगलवार से ही पंजीशीर घाटी के अलग-अलग हिस्सों गुल बहार-पर्यन-खवाक में झड़प चल रही है। तालिबान ने खवाक और परयान जिले से पंजशीर घाटी पर हमला करने की कोशिश की, उनमें से कई मारे गए और कई घायल भी हुए। तालिबान ने पंजशीर प्रांत के शुतल जिले पर कब्जा कर लिया है। तालिबान के अन्य मोर्चों पर भी आगे बढ़ रहा है। 

मंगलवार को शुरू हो गया फिर से घाटी में जंग

पंजशीर में तालिबान और नॉर्दन अलायंस के बीच मंगलवार रात फिर जंग शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि तालिबान ने गोलबहार से पंजशीर को जोड़ने वाले पुल को उड़ा दिया है। भारी लड़ाई की वजह से पंजशीर को परवान प्रांत से जोड़ने वाली सड़क बंद हो गई है। तालिबान ने मुख्य रोड को कंटेनरों से बंद कर दिया है और शुतूल जिले पर अपना कब्जा कर लिया है।

नादर्न अलायंस का दावा, मारे गए कई तालिबान

नॉर्दन अलायंस ने दावा किया है कि जंग में 350 से ज्यादा तालिबानी लड़ाके मारे गए हैं। अलायंस ने भारी तादाद में हथियार और अमेरिकी गाडि़यों पर कब्जा कर लिया गया है। अपुष्ट खबरों के अनुसार नॉर्दन अलायंस ने 40 से ज्यादा तालिबानियों को बंधक भी बना लिया है। यहां तालिबान के कमजोर पड़ने के भी संकेत मिल रहे हैं। 

नादर्न अलायंस कई मोर्चाे पर ले रहा टक्कर

परवान प्रांत के जबाल सराज जिले, बगलान प्रांत के अंदराब जिले और खवाक पंजशीर में भी लड़ाई हुई है। तालिबानी पंजशीर घाटी में घुसने की कोशिश रहे हैं, लेकिन विद्रोही लड़ाके उन्हें रोकने में कामयाब रहे हैं। बीती रात करीब 11 बजे पंजशीर के मुहाने पर गोलबहार इलाके में लड़ाई हुई है। नॉर्दन अलायंस को इस वक्त अहमद मसूद लीड कर रहे हैं।
 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?