
Sunita Williams: सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर को वापस पृथ्वी पर लाने के लिए नासा के क्रू-10 मिशन के चार नए अंतरिक्ष यात्री रविवार की सुबह जैसे ही स्पेस स्टेशन पहुंचे, उनका स्वागत एक ‘एलियन’ ने किया। इस अजीब घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, और लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या 9 महीने में सुनीता विलियम्स की मुलाकात किसी एलियन से हो गई या फिर यह वीडियो फेक है। तो चलिए, हम आपको इस वीडियो की सच्चाई बताते हैं।
वीडियो में जो एलियन नजर आ रहा है, वह दरअसल इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर पहले से मौजूद रूसी अंतरिक्ष यात्री इवान वैगनर हैं। उन्होंने एक एलियन का मुखौटा पहना हुआ था और जिस तरह उन्होंने हुडी, पैंट और मोजे पहने थे। उन्हें देखकर ये अंदाजा लगा पाना मुश्किल हो रहा था कि वह एलियन नहीं बल्कि एक इंसान हैं।
यह मजाकिया स्टंट स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन कैप्सूल के फ्लोरिडा स्थित नासा के केनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च होने के लगभग 29 घंटे बाद ISS पर पहुंचने के तुरंत बाद हुआ। जैसे ही ISS चालक दल ने हैच खोलने की तैयारी की वैगनर नए आए अंतरिक्ष यात्रियों - ऐनी मैकक्लेन, निकोल एयर्स, ताकुया ओनिशी और किरिल पेसकोव के सामने एलियन बनकर आए।
एलियन के कॉस्ट्यूम में वैगनर ISS चालक दल के साथ तैरते रहे और जैसे ही चार नए अंतरिक्ष यात्री पहुंचे, सबकी हंसी फूट पड़ी। सुनीता विलियम्स ने कहा, "यह एक अद्भुत दिन था। हमारे दोस्तों को आते देखकर बहुत अच्छा लगा।"
यह भी पढ़ें: 9 महीने बाद अंतरिक्ष से इस दिन धरती पर वापस आएंगी Sunita Williams, NASA ने किया बड़ा ऐलान, देखें वीडियो
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।